हैदराबाद : तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा को मजबूत करने के लिए पार्टी प्रमुख अमित शाह प्रति माह तेलंगाना का दौरा करेंगे.
रविवार को इस बात की जानकारी पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख के लक्ष्मण ने दी.
लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा कि मिशन 2023 के तहत शाह ने पार्टी की राज्य इकाई से अगले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी हासिल करने को कहा है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भाजपा सत्ता में आए.
उन्होंने कहा,'शनिवार को हुई कोर समिति की बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना पर ध्यान केन्द्रित करने और पार्टी को सत्ता में लाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं,'
पढ़ें- जेपी नड्डा और शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू
पार्टी नेता ने टीआरएस सरकार पर तेलंगाना में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को भय है कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने एक माह में एक बार तेलंगाना आने का वादा किया है.पार्टी को गांव के स्तर तक मजबूत करने और केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और उनकी समीक्षा के लिए दो केन्द्रीय नेता प्रत्येक माह राज्य का दौरा करेंगे.