ETV Bharat / bharat

हर महीने तेलंगाना का दौरा करेंगे अमित शाह, भाजपा को मिलेगी मजबूती

तेलंगाना में पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री हर महीने केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और उनकी समीक्षा के लिए दो केन्द्रीय नेता प्रत्येक माह राज्य का दौरा करेंगे.

अमित शाह
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:06 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा को मजबूत करने के लिए पार्टी प्रमुख अमित शाह प्रति माह तेलंगाना का दौरा करेंगे.

रविवार को इस बात की जानकारी पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख के लक्ष्मण ने दी.

etv bharat
बैठक करते अमित शाह और लक्षमण

लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा कि मिशन 2023 के तहत शाह ने पार्टी की राज्य इकाई से अगले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी हासिल करने को कहा है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भाजपा सत्ता में आए.

उन्होंने कहा,'शनिवार को हुई कोर समिति की बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना पर ध्यान केन्द्रित करने और पार्टी को सत्ता में लाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं,'

पढ़ें- जेपी नड्डा और शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू

पार्टी नेता ने टीआरएस सरकार पर तेलंगाना में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को भय है कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी.

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने एक माह में एक बार तेलंगाना आने का वादा किया है.पार्टी को गांव के स्तर तक मजबूत करने और केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और उनकी समीक्षा के लिए दो केन्द्रीय नेता प्रत्येक माह राज्य का दौरा करेंगे.

हैदराबाद : तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा को मजबूत करने के लिए पार्टी प्रमुख अमित शाह प्रति माह तेलंगाना का दौरा करेंगे.

रविवार को इस बात की जानकारी पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख के लक्ष्मण ने दी.

etv bharat
बैठक करते अमित शाह और लक्षमण

लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा कि मिशन 2023 के तहत शाह ने पार्टी की राज्य इकाई से अगले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी हासिल करने को कहा है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भाजपा सत्ता में आए.

उन्होंने कहा,'शनिवार को हुई कोर समिति की बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना पर ध्यान केन्द्रित करने और पार्टी को सत्ता में लाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं,'

पढ़ें- जेपी नड्डा और शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू

पार्टी नेता ने टीआरएस सरकार पर तेलंगाना में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को भय है कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी.

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने एक माह में एक बार तेलंगाना आने का वादा किया है.पार्टी को गांव के स्तर तक मजबूत करने और केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और उनकी समीक्षा के लिए दो केन्द्रीय नेता प्रत्येक माह राज्य का दौरा करेंगे.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.HYDERABAD MES4
TL-SHAH-BJP
Amit Shah to tour T'gana every month to strengthen BJP
Hyderabad,July 7 (PTI)BJP Chief Amit Shah would tour
Telangana every month in a bid to strenghten the party in the
state ahead of the next assembly elections, party's state
PresidentKLaxman said here Sunday.
As part of 'Mission 2023' of the BJP, Shah has asked the
party's state unit to achieve 50 per cent vote share in next
Assembly polls and ensure that the saffron party comes to
power, Laxman told reporters here.
"In the core-committee meeting held Saturday, our
national president Amit Shah gave clear directions to focus on
Telangana and come to power.
When we have got 20 per cent vote share in the
Parliamentary elections, we have ample time to reach every
nook and corner of the state (before the next Assembly
elections)," Laxman said.
Accusing the TRS government of not "sincerely"
implementing the welfare schemes of the central government in
Telangana, Laxman said the state government "feared" that
Prime Minister Narendra Modi's popularity would rise.
"Amit Shah has promised to tour Telangana once in a
month.. two Union Ministers will also tour the state every
month to review and monitor the implementation of Centre's
welfare schemes and strengthen the party at village level..
These tours will definitely help us in strengthening our
party in Telangana," he said.
The BJP had suffered a humiliating defeat in the Assembly
elections last December, winning just one seat out of the 119
segments, but the party performed better in the Lok Sabha
elections by winning four seats.
Alleging that the ruling TRS government was adopting
"anti-poor" policies, he claimed that the people were fed up
with it.
Laxman flayed the TRS Working President K T Rama Rao for
terming the union budget as "extremely disappointing and
insipid".
"Why is he scared of Amit Shah? Whenever our national
president visits Telangana, KTR makes such "irresponsible"
tweets," he said.
In a series of tweets on Saturday, Rama Rao, the son of
Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao, had given a
"thumbs-down" to the #UnionBudget2019.
Laxman alleged that the TRS government did not provide
any Detailed Project Report of the Kaleshwaram irrigation
project to the Centre nor did it seek national project status
for it. PTI VVK
ROH
ROH
07071928
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.