अमरावतीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आज महाराष्ट्र में हैं. उन्होंने अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-एनसीपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं. शाह ने कश्मीर को लेकर चीन पर निशाना साधा है. अमरावती में विधानसभा की आठ सीटें हैं.
कश्मीर को लेकर शाह ने इशारों में ही चीन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. अमेरिकी राष्ट्रपति हों या कोई और, सबको बता दिया गया है कि यह हमारा आंतरिक मामला है.
अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में उस नेता से जाकर मिला, जिसने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोथ किया था. शाह ने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति साफ करेगी. क्या राहुल गांधी बताएंगे, उनका स्टैंड क्या है.
अमित शाह ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में हमारी सरकार ने कांग्रेस-एनसीपी के मुकाबले कहीं ज्यादा काम किया है. मगर ये चुनाव अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव है.
सभा के संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा , 'भ्रष्टाचार कांग्रेस और एनसीपी का संस्कार है. मैं दावे के साथ आप सभी को कहता हूं कि नरेन्द्र मोदी और देवेन्द्र फडणवीस पर हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते, ऐसी पारदर्शी सरकारें देने का काम भाजपा ने किया है.'
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दुनिया में ये संदेश जाना चाहिए कि पूरा भारत 370 हटाने के पक्ष में एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब अनुच्छेद 370 पर बहस हो रही थी तब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. मगर मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि 370 हटने के बाद खून की नदियां क्या, खून का एक कतरा भी नहीं बहा. 70 साल से आतंकवाद के कारण कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. इसके बावजूद भी कांग्रेस और NCP अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए 370 को हटाने का विरोध करती रही.
शाह ने कहा कि भाजपा के लिए देश की सुरक्षा, हमारी सरकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने 370 हटाई. साथ ही कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि 370 हटाने से महाराष्ट्र वालों को क्या मतलब।. मैं यहां की जनता को पूछना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो ये आप चाहते हैं या नहीं? सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश की समग्र जनता चाहती है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे:
उन्होंने कहा कि देवेंद्र फणनवीस की सरकार 5 साल महाराष्ट्र में और मोदी जी की सरकार केंद्र में चली.इन 5 वर्षों में डबल इंजन ग्रोथ का फायदा महाराष्ट्र को मिला है और सर्वाधिक लाभ विदर्भ को हुआ है:
शाह ने कहा कि कांग्रेस की जितनी भी सरकारें रहीं, सभी ने विदर्भ के साथ अन्याय किया था। भाजपा ने विदर्भ को न्याय दिलाने के साथ-साथ उसे विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का काम किया है.हमने समग्र महाराष्ट्र का विकास किया है, यही हमारी संस्कृति है:
उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि विदर्भ में बिजली बनती है मगर यहां बिजली पहुंचती नहीं है, देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने समग्र विदर्भ में बिजली पहुंचाई है और 5 साल के अंदर उद्योगों के 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली में छूट देकर उद्योगों को बढ़ावा देने की शुरुआत की है.
शाह ने कहा कि भाजपा विदर्भ के विकास के लिए, महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रही है. कांग्रेस और एनसीपी अपने बेटों के विकास के लिए काम कर रही है। शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजीत पवार और उनके बेटे, सभी मैदान में हैं:
इसके बाद शाह मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे. मेलघाट जनजातीय बहुल क्षेत्र है जहां भाजपा ने वर्तमान विधायक प्रभुदास भिलवेकर की बजाय रमेश मावसकर के रूप में नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें, अमित शाह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि सांगली जिले में भाजपा सरकार ने लगभग 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, 1.17 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाये हैं, 46,000 महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 38,000 घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम किया.'
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तो एनसीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.
वहीं उद्धव ठाकरे अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः शिवसेना ने BJP नीत सरकार को कभी अस्थिर नहीं किया: उद्धव
आपकों बता दें, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.