ETV Bharat / bharat

फासीवादी और निरंकुश शैली में बात करते हैं अमित शाह: कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया - देवव्रत सैकिया का पलटवार

नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) पर अमित शाह के दिए बयान को लेकर विपक्ष नेता देवव्रत सैकिया ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि भाजपा भले ही बहुमत हासिल कर सकती हो, लेकिन संसद से ऊपर नहीं हो सकती. जानें भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा...

amit-shah-talks-in-fascist-style-says-assam-clp-leader
सीएए पर शाह के बयान को लेकर देवव्रत सैकिया का पलटवार
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:27 AM IST

नई दिल्ली : असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह फासीवाद और निरंकुश शैली में बात करते हैं. अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए सैकिया ने कहा कि उन्हें (अमित शाह) लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है.

सैकिया ने कहा, 'एक नेता जो लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया वह निरंकुश शैली में नहीं बोल सकता. भाजपा को बहुमत मिल सकता है, लेकिन वे संसद से ऊपर नहीं है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएए के मुद्दे को आगामी चुनावों के साथ-साथ सभी प्लेटफार्मों में उठाएगी.

देवव्रत सैकिया का शाह पर पलटवार

पढ़ें : CAB पर बहस के दौरान शाह का शिवसेना व कांग्रेस पर निशाना

गौरतलब है कि शाह ने हाल ही में सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, विपक्षी दलों के निरंतर आंदोलन के बावजूद सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों को विरोध करने दो, लेकिन हम सीएए को वापस नहीं लेंगे.

आपको बता दें कि असम में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि एक अहम चुनाव गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) का चुनाव इस साल फरवरी में होगा.

नई दिल्ली : असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह फासीवाद और निरंकुश शैली में बात करते हैं. अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए सैकिया ने कहा कि उन्हें (अमित शाह) लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है.

सैकिया ने कहा, 'एक नेता जो लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया वह निरंकुश शैली में नहीं बोल सकता. भाजपा को बहुमत मिल सकता है, लेकिन वे संसद से ऊपर नहीं है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएए के मुद्दे को आगामी चुनावों के साथ-साथ सभी प्लेटफार्मों में उठाएगी.

देवव्रत सैकिया का शाह पर पलटवार

पढ़ें : CAB पर बहस के दौरान शाह का शिवसेना व कांग्रेस पर निशाना

गौरतलब है कि शाह ने हाल ही में सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, विपक्षी दलों के निरंतर आंदोलन के बावजूद सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों को विरोध करने दो, लेकिन हम सीएए को वापस नहीं लेंगे.

आपको बता दें कि असम में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि एक अहम चुनाव गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) का चुनाव इस साल फरवरी में होगा.

Intro:New Delhi: The leader of the opposition in Assam Assembly Debabrata Saikia on Friday said that Home Minister Amit Shah has been talking in the fascist and autocratic style.


Body:Referring to the statement given by Amit Shah, Saikia said that he (Amit Shah) has been elected democratically.

"A leader who got elected in democratic way can't speak in autocratic style. BJP may got majority, but they are not above Parliament," said Saikia.

Amit Shah has recently said that Citizenship Amendment Act (CAA) will not be rolled back inspite of the continuous agitation and protest by opposition parties.

"Let the opposition parties do protest, but we will not roll back CAA," Shah has said in a recent public meeting.

Debabrata Saikia said that Congress will raise the CAA issue in all forthcoming election as well as in all platforms.

The state is going for Assembly election early next year. However, a crucial Guwahati Municipal Corporation (GMC) election will be held in February this year.



Conclusion:Saikia, however, denied the allegations made by former president of Supreme Court Bar Association (SCBA) Vikas Singh that senior advocate in the Suprme Court Kapil Sibbal did oppose a stay order over CAA.

"Kapil Sibbal did not oppose a stay over CAA. In fact, when the Hon'ble court rejected stay proposal, Sibbal asked to delay the implementation process of CAA," said Saikia.

end.
Last Updated : Feb 18, 2020, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.