नई दिल्ली : असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह फासीवाद और निरंकुश शैली में बात करते हैं. अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए सैकिया ने कहा कि उन्हें (अमित शाह) लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है.
सैकिया ने कहा, 'एक नेता जो लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया वह निरंकुश शैली में नहीं बोल सकता. भाजपा को बहुमत मिल सकता है, लेकिन वे संसद से ऊपर नहीं है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएए के मुद्दे को आगामी चुनावों के साथ-साथ सभी प्लेटफार्मों में उठाएगी.
पढ़ें : CAB पर बहस के दौरान शाह का शिवसेना व कांग्रेस पर निशाना
गौरतलब है कि शाह ने हाल ही में सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, विपक्षी दलों के निरंतर आंदोलन के बावजूद सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों को विरोध करने दो, लेकिन हम सीएए को वापस नहीं लेंगे.
आपको बता दें कि असम में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि एक अहम चुनाव गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) का चुनाव इस साल फरवरी में होगा.