ETV Bharat / bharat

ऐतिहासिक सुधार की पहल के लिए शाह ने मोदी और सीतारमण की सराहना की - amit shah on pm modi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रक्षा, विमानन, कोयला और कुछ अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधार की पहल करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ये अभूतपूर्व कदम हैं. पढ़ें पूरी खबर...

amit shah praises pm modi and nirmala sitharaman
सीतारमण
author img

By

Published : May 17, 2020, 4:03 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रक्षा, विमानन, कोयला और कुछ अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधार की पहल करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ये अभूतपूर्व कदम हैं.

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री का 'सुधार, कार्य निष्पादन और परिवर्तन लाने का मंत्र पिछले छह वर्षों में भारत की असाधारण (आर्थिक) वृद्धि की कुंजी है.'

amit-shah-praises-pm-modi-and-nirmala-sitharaman
अमित शाह द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा, 'मैं आज के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं. यह फैसला निश्चित रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेगा और आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारी कोशिशों को बल प्रदान करेगा.'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोयला क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास के लिये 50 हजार करोड़ रुपये और वाणिज्यिक खनन शुरू करना एक स्वागत योग्य नीतिगत सुधार है, जो प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता लाएगा.

amit-shah-praises-pm-modi-and-nirmala-sitharaman
अमित शाह द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा, 'कोयला उत्पादन में भाारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस अभूतपूर्व कदम को लेकर मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. एक मजबूत, सुरक्षित और सशक्त भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीर्ष प्राधमिकता है.'

शाह ने यह भी कहा कि रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा कर 74 प्रतिशत करने और कुछ चुनिंदा हथियारों के आयात पर वर्षवार समय सीमा के साथ पाबंदी लगाने से देश की आयात पर निर्भरता घटेगी.

उन्होंने विमानन क्षेत्र में भविष्यवादी फैसले को लेकर भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

उल्लेखनीय है सीतारमण ने शनिवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की चौथी किस्त की घोषणा की. पैकेज की इस किस्त में कोयला, रक्षा विनिर्माण, विमानन, अंतरिक्ष, बिजली वितरण आदि क्षेत्रों में नीतिगत सुधारों पर जोर दिया गया है.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रक्षा, विमानन, कोयला और कुछ अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधार की पहल करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ये अभूतपूर्व कदम हैं.

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री का 'सुधार, कार्य निष्पादन और परिवर्तन लाने का मंत्र पिछले छह वर्षों में भारत की असाधारण (आर्थिक) वृद्धि की कुंजी है.'

amit-shah-praises-pm-modi-and-nirmala-sitharaman
अमित शाह द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा, 'मैं आज के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं. यह फैसला निश्चित रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेगा और आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारी कोशिशों को बल प्रदान करेगा.'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोयला क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास के लिये 50 हजार करोड़ रुपये और वाणिज्यिक खनन शुरू करना एक स्वागत योग्य नीतिगत सुधार है, जो प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता लाएगा.

amit-shah-praises-pm-modi-and-nirmala-sitharaman
अमित शाह द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा, 'कोयला उत्पादन में भाारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस अभूतपूर्व कदम को लेकर मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. एक मजबूत, सुरक्षित और सशक्त भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीर्ष प्राधमिकता है.'

शाह ने यह भी कहा कि रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा कर 74 प्रतिशत करने और कुछ चुनिंदा हथियारों के आयात पर वर्षवार समय सीमा के साथ पाबंदी लगाने से देश की आयात पर निर्भरता घटेगी.

उन्होंने विमानन क्षेत्र में भविष्यवादी फैसले को लेकर भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

उल्लेखनीय है सीतारमण ने शनिवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की चौथी किस्त की घोषणा की. पैकेज की इस किस्त में कोयला, रक्षा विनिर्माण, विमानन, अंतरिक्ष, बिजली वितरण आदि क्षेत्रों में नीतिगत सुधारों पर जोर दिया गया है.

Last Updated : May 17, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.