चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं और बीजेपी भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हरियाणा के टोहान, सिरसा और हिसार में तीन रैलियां होनी थीं, लेकिन उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते तीनों रैलियां रद करनी पड़ीं.
ये भी पढ़ें - राफेल होता तो एयर स्ट्राइक के लिए बालाकोट नहीं जाना पड़ता- राजनाथ सिंह
रैली में पहुंचे लोग निराश
गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर लोगों का जमावड़ा लग चुका था. रैली की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी पूरे इंतेजाम कर लिये थे, लेकिन अचानक रैली रद होने से लोग निराश हो गये और उनमें नाराजगी भी देखने को मिली.
पीएम मोदी की रैली
हालांकि, सोमवार को प्रदेश में सिर्फ अमित शाह ही नहीं, बल्कि कई दिग्गज नेताओं की रैलियां थीं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे. पीएम मोदी फरीदाबाद में रैली करने पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में आमजन से वोट की अपील की.
राहुल गांधी का पीएम पर तंज
वहीं, राहुल गांधी भी नूंह में रैली करने पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी को अंबानी और अडानी का लाउडस्पीकर बताया. साथ ही कहा कि वे दिनभर उनकी बात करते रहते हैं. बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि 6 महीने बाद बेरोजगारी देखना, युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते. राहुल ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की.