कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सियासी हमला बोला है. बांकुड़ा जिले के एक आदिवासी पार्टी कार्यकर्ता के घर पर अमित शाह के भोजन करने को ममता ने फोटो ऑप कहा है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने आदिवासी परिवार द्वारा तैयार किया गया खाना नहीं खाया. भोजन बाहर से लाया गया था. ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह का बांकुरा दौरा केवल एक दिखावा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के कुछ दिनों बाद ममता बनर्जी रविवार को जिले में पहुंचीं थीं.
क्या और कैसा था अमित शाह का दौरा
अमित शाह ने 5 नवंबर को बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया था. अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए 4 नवंबर की रात कोलकाता पहुंचे थे. शाह ने आदिवासी परिवार के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया. उन्होंने केला और शाल के पत्ते पर दोपहर का भोजन किया. अमित शाह के दोपहर के खाने की तैयारी में महिलाएं सुबह से ही जुटी हुईं थीं. अमित शाह को आदिवासी महिलाएं खुद अपने हाथों से परोस कर खिला रही थीं. यही नहीं खाना खाने के बाद रीति अनुसार उनका हाथ भी धुलाया और तौलिए से मुंह भी पोछा था. अमित शाह का यह दौरा काफी सुर्खियों में रहा था.