ETV Bharat / bharat

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे तेलंगाना के 21 वर्षीय तुकाराम

तेलंगाना के 21 वर्षीय अमगोथ तुकाराम ने यूरोप की सबसे बड़ी चोटी माउंट एलब्रुस को फतह करने में कामयाबी हासिल की है. इससे लगभग एक साल पहले 22 जुलाई, 2018 को वे मांउट किलिमंजारो और 22 मई, 2019 को वह माउंट एवरेस्ट भी फतह कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर....

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 12:12 AM IST

अमगोथ तुकाराम फाइल फोटो

हैदराबादः तेलंगाना के 21 वर्षीय अमगोथ तुकाराम ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस फतह कर भारत का नाम ऊंचा किया है. माउंट एलब्रुस रुस में है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 18,510(5,642 मीटर)फीट है.

amgoth tukaram etv bharat
माउंट एलब्रुस पर अमगोथ तुकाराम (फाइल फोटो)

रंगारेड्डी जिले में याचाराम मंडल के टेक्केलापल्ली टांडा गांव के तुकाराम ने अपने सफर की शुरुआत गत 20 जुलाई को की थी. तुकाराम 27 जुलाई को माउंट एलब्रुस फतह करने में कामयाब रहे और चोटी पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन किया.

तुकाराम की यह तीसरी उपलब्धि है. इससे पहले वे 22 जुलाई, 2018 को माउंट किलिमंजारो और 22 मई, 2019 को वह माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहरा चुके हैं. तुकाराम कहते हैं कि यह बहुत ही कठिनाईयों भरा रहा. उन्होंने कहा 'कई बार हमें लगा कि हम फतह करने में सफल नहीं होंगे.'

amgoth tukaram etv bharat
माउंट एलब्रुस पर अमगोथ तुकाराम (फाइल फोटो)

पढ़ें-उत्तर प्रदेश: आजम खान के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया

तुकाराम कहते हैं कि हमें पर्वतारोही होने पर गर्व है. वे कहते है कि हमने देश के गौरव को बढ़ाया है.

आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे तुकाराम ने बताया कि एक आईएएस अधिकारी की ओर से मिली मदद के कारण ही वह आज इस मुकाम पर हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य एक के बाद एक कई चोटियां फतह करके देश को गौरवान्वित करना है.

हैदराबादः तेलंगाना के 21 वर्षीय अमगोथ तुकाराम ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस फतह कर भारत का नाम ऊंचा किया है. माउंट एलब्रुस रुस में है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 18,510(5,642 मीटर)फीट है.

amgoth tukaram etv bharat
माउंट एलब्रुस पर अमगोथ तुकाराम (फाइल फोटो)

रंगारेड्डी जिले में याचाराम मंडल के टेक्केलापल्ली टांडा गांव के तुकाराम ने अपने सफर की शुरुआत गत 20 जुलाई को की थी. तुकाराम 27 जुलाई को माउंट एलब्रुस फतह करने में कामयाब रहे और चोटी पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन किया.

तुकाराम की यह तीसरी उपलब्धि है. इससे पहले वे 22 जुलाई, 2018 को माउंट किलिमंजारो और 22 मई, 2019 को वह माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहरा चुके हैं. तुकाराम कहते हैं कि यह बहुत ही कठिनाईयों भरा रहा. उन्होंने कहा 'कई बार हमें लगा कि हम फतह करने में सफल नहीं होंगे.'

amgoth tukaram etv bharat
माउंट एलब्रुस पर अमगोथ तुकाराम (फाइल फोटो)

पढ़ें-उत्तर प्रदेश: आजम खान के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया

तुकाराम कहते हैं कि हमें पर्वतारोही होने पर गर्व है. वे कहते है कि हमने देश के गौरव को बढ़ाया है.

आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे तुकाराम ने बताया कि एक आईएएस अधिकारी की ओर से मिली मदद के कारण ही वह आज इस मुकाम पर हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य एक के बाद एक कई चोटियां फतह करके देश को गौरवान्वित करना है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Aug 1, 2019, 12:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.