नई दिल्ली : खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म अमेजन, कोविड-19 महामारी के दौरान टॉयलेट पेपर, हैंड सैनिटाइजर जैसे आवश्यक उत्पादों को बढ़ी हुई कीमतों के साथ बेच रहा है.
उपभोक्ताओं के अधिकारों पर बात करने वाली अमेरिका की गैर-लाभकारी संस्था पब्लिक सिटीजन की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट में बताया गया कि जबकि अमेजन ने सार्वजनिक रूप से कीमतों में वृद्धि के लिए तथाकथित तीसरे पक्ष के विक्रेताओं को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन इन्हें कीमतों में वृद्धि के लिए अनुमति दी जाती रही. बिक्री के दौरान ऐसे कई उदाहरण पाए गए हैं, जहां अमेजन द्वारा सामान को बढ़ी कीमत पर बेचा गया है.
हालांकि अमेजन ने दावा किया है कि उसने कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन कुछ जरूरी उत्पादों की कीमतों में वृद्धि अब भी देखने को मिल रही है, जिनकी बिक्री इनके मंच पर किया जा रहा है.
पढ़ें - घरेलू स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग का वर्चस्व कायम
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लोग बाजार जाने के बदले ऑनलाइन समान ज्यादा खरीद रहे हैं, जिसका फायदा कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उठा रही हैं.