जम्मू-कश्मीर : कोरोना वायरस महामारी से रोकथाम के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. अनलॉक-1 के दौरान सरकार की ओर से अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है.
इसी कड़ी में सरकार ने देश में कई सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत अब हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ स्थल अमरनाथ की यात्रा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इससे श्रद्धालुओं में एक उम्मीद जाग गई है.
पढ़ें- कोरोना संकट के बावजूद भारत 5 ट्रिलियन इकोनोमी के लक्ष्य को हासिल करेगा : राम माधव
हालांकि सरकार ने अमरनाथ यात्रा शुरू करने की अब तक कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है. लेकिन पूर्व सूचना के अनुसार यात्रा जल्द ही शुरू की जाएगी.