ETV Bharat / bharat

संशोधित नागरिकता कानून पर भाजपा को अपनी जिद की भारी कीमत चुकानी होगी : अमरिंदर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उसकी जिद के लिए भारी कीमत चुकानी होगी. दरअसल चौहान ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस की देन बताया था. अमरिंदर ने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा का रवैया पूरी तरह खतरनाक और फासीवादी है और अंतत: इससे उनका पतन निश्चित है. जानें विस्तार से क्या कहा...

amarinder singh warns shivraj singh chuhan on caa
संशोधित नागरिकता कानून पर कांग्रेस भाजपा में आरपार
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:49 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून पर भारतीय जनता पार्टी को उसकी जिद के लिए भारी कीमत चुकानी होगी.

दरअसल इससे पहले चौहान ने कहा था कि केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर नागरिकता कानून लागू करेगी.

गौरतलब है कि चौहान ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस की देन बताया था .

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को भाजपा नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक निर्वाचित सरकार जो जनता की आवाज नहीं सुनती है और उनके गुस्से का जवाब नहीं देती है तो उस सरकार का भरोसा समाप्त हो जाता है और गिर जाती है .'

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा का रवैया पूरी तरह खतरनाक और फासीवादी है और अंतत: इससे उनका पतन निश्चित है .

मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून पर भारतीय जनता पार्टी को अपनी जिद के लिए भारी कीमत चुकानी होगी .'

इस कानून पर उनकी सरकार के रवैये के बारे में सिंह ने कहा कि वे इस विभाजनकारी कानून को पंजाब में लागू करने के लिए हमारे ऊपर दबाव नहीं बना सकते हैं .

इसे भी पढ़ें- CAA के विरोध के बीच फैज अहमद फैज की कविता 'हम देखेंगे' वायरल

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दोहराया कि न तो वह और न ही कांग्रेस धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय को नागरिकता देने के खिलाफ है लेकिन वे पूरी तरह मुसलमानों के खिलाफ भेद भाव कर रहे हैं .

उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि भाजपा के अन्य नेताओं की तरह चौहान को भी संशोधित नागरिकता कानून के निहितार्थ या परिणामों की कोई भनक नहीं थी.

मुख्यमंत्री ने चौहान के उस दावे को खारिज कर दिया कि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के दिमाग की देन है .

अमरिंदर ने पूछा, 'क्या वह या अन्य भाजपा नेता इन प्रदर्शनकारियों की आवाज नहीं सुन सकते, जिनमें से अधिकांश का इस मामले में कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है.'

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून पर भारतीय जनता पार्टी को उसकी जिद के लिए भारी कीमत चुकानी होगी.

दरअसल इससे पहले चौहान ने कहा था कि केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर नागरिकता कानून लागू करेगी.

गौरतलब है कि चौहान ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस की देन बताया था .

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को भाजपा नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक निर्वाचित सरकार जो जनता की आवाज नहीं सुनती है और उनके गुस्से का जवाब नहीं देती है तो उस सरकार का भरोसा समाप्त हो जाता है और गिर जाती है .'

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा का रवैया पूरी तरह खतरनाक और फासीवादी है और अंतत: इससे उनका पतन निश्चित है .

मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून पर भारतीय जनता पार्टी को अपनी जिद के लिए भारी कीमत चुकानी होगी .'

इस कानून पर उनकी सरकार के रवैये के बारे में सिंह ने कहा कि वे इस विभाजनकारी कानून को पंजाब में लागू करने के लिए हमारे ऊपर दबाव नहीं बना सकते हैं .

इसे भी पढ़ें- CAA के विरोध के बीच फैज अहमद फैज की कविता 'हम देखेंगे' वायरल

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दोहराया कि न तो वह और न ही कांग्रेस धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय को नागरिकता देने के खिलाफ है लेकिन वे पूरी तरह मुसलमानों के खिलाफ भेद भाव कर रहे हैं .

उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि भाजपा के अन्य नेताओं की तरह चौहान को भी संशोधित नागरिकता कानून के निहितार्थ या परिणामों की कोई भनक नहीं थी.

मुख्यमंत्री ने चौहान के उस दावे को खारिज कर दिया कि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के दिमाग की देन है .

अमरिंदर ने पूछा, 'क्या वह या अन्य भाजपा नेता इन प्रदर्शनकारियों की आवाज नहीं सुन सकते, जिनमें से अधिकांश का इस मामले में कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है.'

Intro:Body:

 DECLARES ‘YOU CAN’T FORCE US TO IMPLEMENT THE UNCONSTITUTIONAL & DIVISIVE ACT, SMACKING OF FASCISM’ IN PUNJAB







Chandigarh







Taking former Madhya Pradesh Chief Minister Shiv Raj Chauhan head on over the threat of the Centre implementing the CAA at any cost, Captain Amarinder Singh on Wednesday said the Bharatiya Janata Party (BJP) would have to pay a heavy price for such stubbornness.







An elected government which refuses to heed the voice of its people or respond to their anger is bound to lose their confidence and collapse, warned the Punjab Chief Minister, adding that the BJP’s stance on the issue smacked of a dangerously fascist approach that would lead to their eventual downfall.







As far as his government was concerned, there was no way it would allow the brazenly divisive Act to be implemented in Punjab, Captain Amarinder asserted. “You cannot force us to do so,” he declared, even as he reiterated that neither he nor the Congress was against grant of citizenship of persecuted minorities in other countries, such as Sikhs in Pakistan, they were completely opposed to the discrimination in the CAA against certain religious communities, including Muslims.







Despite the nationwide public outrage over the controversial Citizenship Amendment Act (CAA), the BJP-led NDA government at the Centre was refusing to acknowledge the unconstitutionality of the legislation, said the Punjab Chief Minister, lashing out at Chauhan for his shockingly inconsiderate remarks on the issue.







It was obvious that Chauhan, like other BJP leaders, had no inkling of the implications or consequences of the CAA, nor did he apparently want to understand the same, said Captain Amarinder in a hard-hitting reaction to the comments made by Chauhan yesterday in Ludhiana.







Chauhan had absolutely no idea what he was talking about, nor had he bothered to study the Act, which has triggered massive public protests across the country, said the Punjab Chief Minister. These protests, he said, were not “the brainchild of the Congress” or any other party, as Chauhan was claiming, but the result of a spontaneous outrage among Indians cutting across religious and party lines.







“Does Chauhan really believe that the lakhs of people, including youth and students, who had come out on the streets to brave bullets and lathis, were Congress supporters?” asked Captain Amarinder. “Can’t he or the other BJP leaders hear the voice of these protestors, majority of whom have no personal stake in the matter?” he added.







The people of India could see what Chauhan had failed to see – that CAA was an out and out unconstitutional enactment which was aimed at destroying the secular ethos on which India’s Constitution and its ideology was based, Captain Amarinder quipped. It was obvious, he said, that the CAA had become an ego issue for the ruling BJP and its leadership, which had closed its eyes to the damage it would cause to the Indian democratic polity, especially in conjunction with the National Register of Citizens (NRC).







The people of India were no fools, and could see how the CAA was designed to destroy the nation’s secular charter, said the Punjab Chief Minister. India, he added, would not forgive the BJP and its allies for their attempt to demolish the bedrock of its future.












Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.