ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल के बाद विपक्ष में हलचल तेज, EC से मुलाकात कर रखेंगे पक्ष

author img

By

Published : May 20, 2019, 9:28 PM IST

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सभी विपक्षी पार्टियों में मानों भूचाल आ गया है. उन्होंने इस बार फिर ईवीएम, वीवीपीएटी का मुद्दा उठाया और इस विषय पर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है.

हन्नान मोल्लाह

नई दिल्ली : महागठबंधन का कहना है कि चुनावों के दौरान धांधली हुई है. विपक्ष के सभी नेता ईवीएम और वीवीपीएटी और रि-पोल जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग के पास जा सकते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्लाह ने पुष्टि की कि सभी विपक्षी दल मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे और कई मुद्दों को उनके समक्ष रखेंगे.

चुनाव आयोग द्वारा पक्षपात किए जाने के आरोपों के सवाल का जवाब देते हुए, सीपीएम नेता ने कहा कि हमेशा से सत्ताधारी सरकार का पक्ष लेने की प्रवृत्ति रही है, लेकिन इन चुनावों में तो चुनाव आयोग ने हद की कर दी.

हन्नान मोल्लाह का बयान, देखें

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा सत्तारूढ़ दलों के प्रति थोड़ा पक्षपाती रहा है, लेकिन इस बार एक स्पष्ट पक्षपात हुआ है. चुनाव आयुक्त में से एक ने खुद शिकायत की कि कई मुद्दों पर उनका बयान रिकार्ड ही नहीं किया गया.

साथ ही कहा कि इन सब को देखते हुए चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठना जायज है और आने वाले समय में विपक्षी दल निश्चित रूप से इस मुद्दे को उठाएंगे.

पढ़ेंः BJD ने दिए संकेत, NDA का कर सकते हैं समर्थन

CPI (M) ने साफ़ कर दिया है कि वह हर आम मुद्दों पर विपक्षी मोर्चे के साथ एकजुट होकर खड़ी रहेगी.

सभी विपक्षी दल के नेता मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा होंगे और रविवार को आए एग्जिट पोल के बाद भविष्य के कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि 23 मार्च को परिणाम प्रतिकूल होने पर विपक्षी दल एकजुट होकर ईवीएम, वीवीपीएटी और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े करेंगे.

नई दिल्ली : महागठबंधन का कहना है कि चुनावों के दौरान धांधली हुई है. विपक्ष के सभी नेता ईवीएम और वीवीपीएटी और रि-पोल जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग के पास जा सकते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्लाह ने पुष्टि की कि सभी विपक्षी दल मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे और कई मुद्दों को उनके समक्ष रखेंगे.

चुनाव आयोग द्वारा पक्षपात किए जाने के आरोपों के सवाल का जवाब देते हुए, सीपीएम नेता ने कहा कि हमेशा से सत्ताधारी सरकार का पक्ष लेने की प्रवृत्ति रही है, लेकिन इन चुनावों में तो चुनाव आयोग ने हद की कर दी.

हन्नान मोल्लाह का बयान, देखें

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा सत्तारूढ़ दलों के प्रति थोड़ा पक्षपाती रहा है, लेकिन इस बार एक स्पष्ट पक्षपात हुआ है. चुनाव आयुक्त में से एक ने खुद शिकायत की कि कई मुद्दों पर उनका बयान रिकार्ड ही नहीं किया गया.

साथ ही कहा कि इन सब को देखते हुए चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठना जायज है और आने वाले समय में विपक्षी दल निश्चित रूप से इस मुद्दे को उठाएंगे.

पढ़ेंः BJD ने दिए संकेत, NDA का कर सकते हैं समर्थन

CPI (M) ने साफ़ कर दिया है कि वह हर आम मुद्दों पर विपक्षी मोर्चे के साथ एकजुट होकर खड़ी रहेगी.

सभी विपक्षी दल के नेता मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा होंगे और रविवार को आए एग्जिट पोल के बाद भविष्य के कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि 23 मार्च को परिणाम प्रतिकूल होने पर विपक्षी दल एकजुट होकर ईवीएम, वीवीपीएटी और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े करेंगे.

Intro:Leaders of all opposition party may meet the Election Commision on Tuesday to raise the issue of EVMs and VVPAT matching along with the demand of re poll in all the assembly constitutes where the count of VVPAT slips and EVM do not match after the results are declared.
Talking to ETV Bharat, senior CPI(M) leader Hannan Mollah confirmed that all opposition parties will meet EC and raise a host of issues before them after several reports of pill rigging from many of the constituencies have already been coming.


Body:Answering to the question of allegations on the Election commission of being biased, the CPM leader said that there has always been a trend to favor the ruling party but not as much as these general elections.
"The Election Commission has always been a little biased towards the ruling parties but this time there has been a visible bias. With one of the election commissioner himself complaining that his dissent on several issues went unrecorded, the question on EC's transparency is obvious and the opposition parties will certainly raise this issue in coming days" said Hannan Mollah.


Conclusion:CPI(M) has cleared it's stand that the party will stand united with the opposition front on the common issues. All opposition party leader will gather in the national capital on Tuesday and discuss future course of action after the exit polls on Sunday gave a clear edge to the ruling NDA. It is more likely that the opposition chunk will unitedly blame the EVMs, VVPATs and the role of ECI if the results are unfavourable on the 23rd of March.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.