ETV Bharat / bharat

अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में बोले मोदी, 'आज भी पैसे भेजती हैं मां'

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 12:10 PM IST

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार के साथ अपने जीवन की कुछ अनकही बातें साझा की. लोकसभा चुनाव के बीच यह एक ऐसा अनोखा इंटरव्यू है जिसमें पॉलिटिक्स से जुड़े कोई सवाल नहीं है बल्कि उन्होंने अपनी जिन्दगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात शेयर की. पढ़ें पूरी खबर...

PM मोदी और अक्षय कुमार.

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री काफी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखें. यह इंटरव्यू इसलिए भी खास है क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच यह 'नो पॉलिटिक्स प्लीज' वाला एक अनोखा और अनदेखा इंटरव्यू है.

मां आज भी भेजती है पैसे

क्या आप अपनी सैलरी मेें से कुछ पैसे अपनी मां को भेजते हैं? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 'आज भी मेरी मां मुझे पैसे भेजती हैं. वह मुझे सवा रुपए जरूर देती हैं. मेरा परिवार मुझसे कोई मदद नहीं लेता है.'

मीम्स देख उनको एन्जॉय करते है पीएम मोदी

सोशल मीडिया पर मीम देखकर कैसा लगता है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन्हें एन्जॉय करता हूं. मैं उसमें क्रिएटिविटी देखता हूं. मोदी को नहीं देखता. सोशल मीडिया से आम आदमी का पता चलता है.

फैशन पर पीएम मोदी की राय

पीएम मोदी ने बताया कि मेरे कपड़ों को लेकर भी एक छवि बनाई गई है. लेकिन सच ये है कि छोटे बैग में मेरी जिंदगी थी. जब तक सीएम बना तब तक मैंने अपने कपड़े खुद धुले. मैं सोचता था कि कमीज की लंबी बाहें रखूंगा तो ज्यादा धुलाई करनी पड़ेगी.

रिटायरमेंट के बाद पीएम मोदी का प्लान

रिटायरमेंट के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा. मेरे लिए जिम्मेदारी ही सबकुछ है. मेरे मन में कभी ये विचार नहीं आया. जिंदगी का एक एक पल में किसी ना किसी मिशन में लगाना चाहता हूं.

'ट्विंकल का गुस्सा ट्विटर पर देखता हूं'

मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है. मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.

जब पीएम नो देखा ट्विंकल का सोशल मीडिया.

क्लासरूम से चॉक के टुकड़े इकट्ठा करते थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि मेरे घर में प्रेस नहीं थी तो लोटे में गर्म कोयला भरकर कपड़ा प्रेस करता था. जूते नहीं थे. मेरे मामा ने सफेद जूता दिया. मैं क्लासरूम में रुका रहता था और चॉक के टुकड़े इकट्ठा कर लेता था और हर दिन सुबह जूतों पर उसे लगा देता था ताकि वो सफेद रहें.

पीएम मोदी ने सुनाया चुटकुला

उन्होंने कहा कि 'हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर एक ट्रेन आयी तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है? तो बताने वाले ने कहा की 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है मैं समझ गया अहमदाबाद आ गया है.'

अलादीन का चिराग मिल जाए तो क्या करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अलादीन का चिराग मिल जाये तो वह उससे कहेंगे की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें. उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें.

इस चीज से लगता है पीएम मोदी को डर

पीएम मोदी ने बताया कि 'मैं घर में माहौल को तुरंत हल्का कर देता था. आज भी मुझे अच्छा लगता है, लेकिन अब आधे-अधूरे वाक्य उठाकर दुरुपयोग कर लिया जाता है इसलिए डर लगता है.'

कुछ ऐसे मजाकिया स्वभाव के थे पीएम

ओबामा ने लगाई डांट

पीएम मोदी ने ओबामा के साथ अपनी दोस्ती का एक और नमूना पेश किया. उन्होंने बताया कि कैसे ओबामा उन्हें हमेशा कम नींद लेने की वजह से डांटते है. पीएम मोदी ने कहा कि 'मेरी नींद 3-4 घंटों में ही पूरी हो जाती है. आंख खुलते ही मैं बिस्तर से उतर जाता हूं.'

ओबामा को है पीएम मोदी की नींद कि चिंता.

ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते

पीएम मोदी ने विपक्ष के नेताओं के साथ अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि 'ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं. ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं.'

ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते

क्या परिवार के साथ रहने का मन करता है ?

इस वीडियो में अक्षय ने मोदी से ये भी पूछा है कि क्या उन्हें अपने भाई, रिश्तेदार, अपनी मां के साथ रहने का मन करता है? पीएम बोले कि 'अगर मैं प्रधानमंत्री बनकर घर से निकला होता, तो मेरा मन रहता की सब वहीं रहे. लेकिन मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था और इसलिए लगाव, मोहमाया सब मेरी ट्रैनिग के कारण छूट गया.'

क्या पीएम मोदी को आती है अपनी मां की याद? सुनें जवाब

'कभी सोचा नहीं था कि देश का प्रधानमंत्री बनूंगा'

उन्होंने कहा कि 'कभी मेरे मन में प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया और सामान्य लोगों के मन में ये विचार आता भी नहीं हैं और मेरा जो फैमिली बैकग्राउंड हैं उसमें मुझे कोई छोटी नौकरी मिल जाती तो मेरी मां उसी में पूरे गाओं को गुड़ खिला देती.'

'क्या कभी आपने सोचा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे', सुने जवाब.

प्रधानमंत्री बोले कि उनके मन में कभी प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया. उन्होंने कहा कि बचपन में उनका स्वाभाव था किताबें पढ़ना, बड़े बड़े लोगों का जीवन पढ़ना आदि. उन्होंने बताया कि कभी फ़ौज वाले निकलते थे तो बच्चों की तरह खड़े होकर वह उन्हें सेल्यूट करते थे.

क्या पीएम मोदी आम खाते है ?

पीएम मोदी को आम खाना पसंद है या नहीं, इस सवाल पर पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें आम खाना बेहद पसंद है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जैसे परिवार के हालात थे, वहां आम खरीदने की क्षमता नहीं थी इसलिए हम आम खाने खेतों में चले जाते थे.'

मोदी आम खाते हैं या नहीं, इस बात पर सुनें PM का जवाब.

मोदी ने बताया कि उन्हें पेड़ से पका हुआ आम खाना ज्यादा पसंद है. उन्होंने ये भी बताया कि अब उन्हें आम खाने पर कंट्रोल करना पड़ता है.

इंटरव्यू में मोदी ने अक्षय कुमार से ऐसी बातें कही जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.

अक्षय कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि क्या आपको आश्चर्य होता है कि पीएम मोदी चुनावी अभियान के दौरान हंस पाते होंगे. अक्षय कुमार ने लिखा है कि इस बात का जवाब एक अनौपचारिक और गैर राजनीतिक बातचीत के दौरान मिलेगा.

  • Do you ever wonder whether PM Modi manages to laugh during the heat of the election campaign? You’ll get the answer tomorrow at 9am @ANI, in an informal and non-political conversation that I got the chance to do with @narendramodi ji. Do watch! pic.twitter.com/pczNar7k3A

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • वीडियो में अक्षय कुमार ने पूछा है कि क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं?
  • अक्षय कुमार और नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे को चुटकुले भी सुनाए.
  • अक्षय ने मोदी से ये भी सवाल किया कि क्या वे सच में गुजराती हैं, क्योंकि गुजराती पैसों के मामले में बहुत सही रहते हैं.

अक्षय कुमार ने जो वीडियो ट्वीट किया है इसके साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है. अक्षय ने लिखा 'जब पूरा देश चुनाव और राजनीति की बातें कर रहा है, ये मौका एक ब्रीदर (आराम या सांस लेने) का है.'

  • While the whole country is talking elections and politics, here’s a breather. Privileged to have done this candid and COMPLETELY NON POLITICAL freewheeling conversation with our PM @narendramodi . Watch it at 9AM tomorrow via @ANI for some lesser known facts about him! pic.twitter.com/Owji9xL9zn

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष साक्षात्कार, अहम सवालों पर बेबाकी से दिए जवाब

अक्षय ने लिखा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करना सौभाग्य है. ये बातचीत पूरी तरह गैर-राजनीतिक है. खुले दिल से की गई इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की वे बातें सामने आएंगी जिसकी कम लोगों को ही जानकारी है.

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री काफी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखें. यह इंटरव्यू इसलिए भी खास है क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच यह 'नो पॉलिटिक्स प्लीज' वाला एक अनोखा और अनदेखा इंटरव्यू है.

मां आज भी भेजती है पैसे

क्या आप अपनी सैलरी मेें से कुछ पैसे अपनी मां को भेजते हैं? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 'आज भी मेरी मां मुझे पैसे भेजती हैं. वह मुझे सवा रुपए जरूर देती हैं. मेरा परिवार मुझसे कोई मदद नहीं लेता है.'

मीम्स देख उनको एन्जॉय करते है पीएम मोदी

सोशल मीडिया पर मीम देखकर कैसा लगता है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन्हें एन्जॉय करता हूं. मैं उसमें क्रिएटिविटी देखता हूं. मोदी को नहीं देखता. सोशल मीडिया से आम आदमी का पता चलता है.

फैशन पर पीएम मोदी की राय

पीएम मोदी ने बताया कि मेरे कपड़ों को लेकर भी एक छवि बनाई गई है. लेकिन सच ये है कि छोटे बैग में मेरी जिंदगी थी. जब तक सीएम बना तब तक मैंने अपने कपड़े खुद धुले. मैं सोचता था कि कमीज की लंबी बाहें रखूंगा तो ज्यादा धुलाई करनी पड़ेगी.

रिटायरमेंट के बाद पीएम मोदी का प्लान

रिटायरमेंट के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा. मेरे लिए जिम्मेदारी ही सबकुछ है. मेरे मन में कभी ये विचार नहीं आया. जिंदगी का एक एक पल में किसी ना किसी मिशन में लगाना चाहता हूं.

'ट्विंकल का गुस्सा ट्विटर पर देखता हूं'

मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है. मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.

जब पीएम नो देखा ट्विंकल का सोशल मीडिया.

क्लासरूम से चॉक के टुकड़े इकट्ठा करते थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि मेरे घर में प्रेस नहीं थी तो लोटे में गर्म कोयला भरकर कपड़ा प्रेस करता था. जूते नहीं थे. मेरे मामा ने सफेद जूता दिया. मैं क्लासरूम में रुका रहता था और चॉक के टुकड़े इकट्ठा कर लेता था और हर दिन सुबह जूतों पर उसे लगा देता था ताकि वो सफेद रहें.

पीएम मोदी ने सुनाया चुटकुला

उन्होंने कहा कि 'हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर एक ट्रेन आयी तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है? तो बताने वाले ने कहा की 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है मैं समझ गया अहमदाबाद आ गया है.'

अलादीन का चिराग मिल जाए तो क्या करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अलादीन का चिराग मिल जाये तो वह उससे कहेंगे की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें. उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें.

इस चीज से लगता है पीएम मोदी को डर

पीएम मोदी ने बताया कि 'मैं घर में माहौल को तुरंत हल्का कर देता था. आज भी मुझे अच्छा लगता है, लेकिन अब आधे-अधूरे वाक्य उठाकर दुरुपयोग कर लिया जाता है इसलिए डर लगता है.'

कुछ ऐसे मजाकिया स्वभाव के थे पीएम

ओबामा ने लगाई डांट

पीएम मोदी ने ओबामा के साथ अपनी दोस्ती का एक और नमूना पेश किया. उन्होंने बताया कि कैसे ओबामा उन्हें हमेशा कम नींद लेने की वजह से डांटते है. पीएम मोदी ने कहा कि 'मेरी नींद 3-4 घंटों में ही पूरी हो जाती है. आंख खुलते ही मैं बिस्तर से उतर जाता हूं.'

ओबामा को है पीएम मोदी की नींद कि चिंता.

ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते

पीएम मोदी ने विपक्ष के नेताओं के साथ अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि 'ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं. ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं.'

ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते

क्या परिवार के साथ रहने का मन करता है ?

इस वीडियो में अक्षय ने मोदी से ये भी पूछा है कि क्या उन्हें अपने भाई, रिश्तेदार, अपनी मां के साथ रहने का मन करता है? पीएम बोले कि 'अगर मैं प्रधानमंत्री बनकर घर से निकला होता, तो मेरा मन रहता की सब वहीं रहे. लेकिन मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था और इसलिए लगाव, मोहमाया सब मेरी ट्रैनिग के कारण छूट गया.'

क्या पीएम मोदी को आती है अपनी मां की याद? सुनें जवाब

'कभी सोचा नहीं था कि देश का प्रधानमंत्री बनूंगा'

उन्होंने कहा कि 'कभी मेरे मन में प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया और सामान्य लोगों के मन में ये विचार आता भी नहीं हैं और मेरा जो फैमिली बैकग्राउंड हैं उसमें मुझे कोई छोटी नौकरी मिल जाती तो मेरी मां उसी में पूरे गाओं को गुड़ खिला देती.'

'क्या कभी आपने सोचा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे', सुने जवाब.

प्रधानमंत्री बोले कि उनके मन में कभी प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया. उन्होंने कहा कि बचपन में उनका स्वाभाव था किताबें पढ़ना, बड़े बड़े लोगों का जीवन पढ़ना आदि. उन्होंने बताया कि कभी फ़ौज वाले निकलते थे तो बच्चों की तरह खड़े होकर वह उन्हें सेल्यूट करते थे.

क्या पीएम मोदी आम खाते है ?

पीएम मोदी को आम खाना पसंद है या नहीं, इस सवाल पर पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें आम खाना बेहद पसंद है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जैसे परिवार के हालात थे, वहां आम खरीदने की क्षमता नहीं थी इसलिए हम आम खाने खेतों में चले जाते थे.'

मोदी आम खाते हैं या नहीं, इस बात पर सुनें PM का जवाब.

मोदी ने बताया कि उन्हें पेड़ से पका हुआ आम खाना ज्यादा पसंद है. उन्होंने ये भी बताया कि अब उन्हें आम खाने पर कंट्रोल करना पड़ता है.

इंटरव्यू में मोदी ने अक्षय कुमार से ऐसी बातें कही जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.

अक्षय कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि क्या आपको आश्चर्य होता है कि पीएम मोदी चुनावी अभियान के दौरान हंस पाते होंगे. अक्षय कुमार ने लिखा है कि इस बात का जवाब एक अनौपचारिक और गैर राजनीतिक बातचीत के दौरान मिलेगा.

  • Do you ever wonder whether PM Modi manages to laugh during the heat of the election campaign? You’ll get the answer tomorrow at 9am @ANI, in an informal and non-political conversation that I got the chance to do with @narendramodi ji. Do watch! pic.twitter.com/pczNar7k3A

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • वीडियो में अक्षय कुमार ने पूछा है कि क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं?
  • अक्षय कुमार और नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे को चुटकुले भी सुनाए.
  • अक्षय ने मोदी से ये भी सवाल किया कि क्या वे सच में गुजराती हैं, क्योंकि गुजराती पैसों के मामले में बहुत सही रहते हैं.

अक्षय कुमार ने जो वीडियो ट्वीट किया है इसके साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है. अक्षय ने लिखा 'जब पूरा देश चुनाव और राजनीति की बातें कर रहा है, ये मौका एक ब्रीदर (आराम या सांस लेने) का है.'

  • While the whole country is talking elections and politics, here’s a breather. Privileged to have done this candid and COMPLETELY NON POLITICAL freewheeling conversation with our PM @narendramodi . Watch it at 9AM tomorrow via @ANI for some lesser known facts about him! pic.twitter.com/Owji9xL9zn

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष साक्षात्कार, अहम सवालों पर बेबाकी से दिए जवाब

अक्षय ने लिखा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करना सौभाग्य है. ये बातचीत पूरी तरह गैर-राजनीतिक है. खुले दिल से की गई इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की वे बातें सामने आएंगी जिसकी कम लोगों को ही जानकारी है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 24, 2019, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.