ETV Bharat / bharat

सपा सरकार आते ही आजम खान पर दर्ज सभी केस वापस होंगे : अखिलेश

सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां पर भूमि कब्जा, भैंस चोरी और बकरी चोरी समेत 80 मामले दर्ज किए गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आजम को परेशान किया जा रहा है. उनका कहना है कि सपा की सरकार आते ही आजम खान के सभी केस बंद कर दिए जाएंगे.

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:02 PM IST

फाइल फोटो

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस ले लिये जाएंगे. पूर्व मंत्री पर प्रशासन अत्याचार कर रहा है.

अखिलेश यादव ने रामपुर में संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ दर्ज सभी केस वापस ले लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) से और जरूरत होने पर लोकतंत्र के जिम्मेदार से भी मुलाकात करूंगा. उन्हें प्रशासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार की जानकारी दूंगा. रामपुर से सभी एफआईआर की कॉपी ले जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

अखिलेश ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. इसलिए विश्वास है कि वहां से न्याय मिलेगा. ऐसे ही तमाम मुकदमें एक बार नेता जी मुलायम सिंह यादव पर भी दर्ज हुए थे, तब न्यायालय ने मदद की थी.

सपा की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश के हवाले से कहा गया है कि प्रशासन जितना अन्याय करेगा, लोगों का सरकार पर उतना ही विश्वास कम होगा. वैसे भी आज जनता का भरोसा प्रशासन और सरकार से उठता ही जा रहा है. मुकदमों की सूची देखिए, किस-किस तरह के मामले दर्ज हुए हैं. मां रो रही है कि उनके बेटे को फर्जी फंसा दिया गया है.

पढ़ेंः 'एक भ्रष्ट नेता का बचाव क्यों कर रहे हैं मुलायम सिंह'

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, महिलाओं के साथ भी अन्याय हुआ है. परिवार के सदस्यों को अपमानित करने के लिए उन्हें थाने तक ले जाया गया.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने एक बेहतरीन जौहर अली विश्वविद्यालय की स्थापना की. उन्होंने जो सपना देखा उसको जमीन पर उतारा. उन्होंने आने वाली नई पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह संस्थान बनाया. आज शिक्षा बहुत मंहगी हो गई है. इस विश्वविद्यालय से रामपुर और आसपास के जिलों के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलती. आजम ने तो बच्चों की जिंदगी संवारने का नेक काम किया.

पढ़ेंः आजम खान के समर्थन में अखिलेश, सपा कार्यकर्ताओं को दिया ऐसा निर्देश

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम करती है. वह जानबूझ कर असली मुद्दों से भटकाने के लिए काम कर रही है. जब गठबंधन हार गया तब हमने सोचा था कि जनता को भी भरोसा होगा कि ये सरकार विकास करेगी लेकिन देखिए हमें शौचालय में फंसा दिया गया. रक्षा बजट जो डिफेंस कॉरिडोर पर खर्च होना था, वह अपाचे, राफेल के नाम पर विदेश जा रहा है. मेक इन इण्डिया कहीं नहीं दिख रहा है.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा देश को डर और नफरत के रास्ते पर ले जा रही है. पहले सहारनपुर में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी गई. आज जालौन में गांधी जी की प्रतिमा तोड़ दी गई. मंहगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या से ध्यान बंटाने के लिए विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः UP: आजम खान पर राजस्व विभाग का शिकंजा, सपा नेता भू-माफिया घोषित

उन्होंने जौहर अली विश्वविद्यालय, उर्दू गेट और रामपुर पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल का भी दौरा किया. वह आजम खां के निवास पर भी गए, उनके परिवार के सदस्यों से मिले तथा उन्हें समाजवादी पार्टी के पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का भरोसा दिलाया.

इसी बीच केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, इसी आशंका के चलते वह भयभीत हैं और इसीलिए आजम खां का पक्ष लेकर सरकार के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं.

पढ़ेंः आजम खान, बेटे अदीब सहित 11 लोगों पर FIR दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली में संवाददाता सम्मेलन करते हुए गंगवार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जो लोग आजम खां के हिमायती हैं, वे शायद भूल गए हैं कि आजम ने अपने मंत्रीकाल में बरेली में ही एक अफसर को मुर्गा बनाया था. रामपुर हमारा पड़ोसी जिला है. आजम के कृत्य के बारे में हम लोगों से ज्यादा कौन जान सकता है.

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस ले लिये जाएंगे. पूर्व मंत्री पर प्रशासन अत्याचार कर रहा है.

अखिलेश यादव ने रामपुर में संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ दर्ज सभी केस वापस ले लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) से और जरूरत होने पर लोकतंत्र के जिम्मेदार से भी मुलाकात करूंगा. उन्हें प्रशासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार की जानकारी दूंगा. रामपुर से सभी एफआईआर की कॉपी ले जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

अखिलेश ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. इसलिए विश्वास है कि वहां से न्याय मिलेगा. ऐसे ही तमाम मुकदमें एक बार नेता जी मुलायम सिंह यादव पर भी दर्ज हुए थे, तब न्यायालय ने मदद की थी.

सपा की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश के हवाले से कहा गया है कि प्रशासन जितना अन्याय करेगा, लोगों का सरकार पर उतना ही विश्वास कम होगा. वैसे भी आज जनता का भरोसा प्रशासन और सरकार से उठता ही जा रहा है. मुकदमों की सूची देखिए, किस-किस तरह के मामले दर्ज हुए हैं. मां रो रही है कि उनके बेटे को फर्जी फंसा दिया गया है.

पढ़ेंः 'एक भ्रष्ट नेता का बचाव क्यों कर रहे हैं मुलायम सिंह'

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, महिलाओं के साथ भी अन्याय हुआ है. परिवार के सदस्यों को अपमानित करने के लिए उन्हें थाने तक ले जाया गया.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने एक बेहतरीन जौहर अली विश्वविद्यालय की स्थापना की. उन्होंने जो सपना देखा उसको जमीन पर उतारा. उन्होंने आने वाली नई पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह संस्थान बनाया. आज शिक्षा बहुत मंहगी हो गई है. इस विश्वविद्यालय से रामपुर और आसपास के जिलों के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलती. आजम ने तो बच्चों की जिंदगी संवारने का नेक काम किया.

पढ़ेंः आजम खान के समर्थन में अखिलेश, सपा कार्यकर्ताओं को दिया ऐसा निर्देश

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम करती है. वह जानबूझ कर असली मुद्दों से भटकाने के लिए काम कर रही है. जब गठबंधन हार गया तब हमने सोचा था कि जनता को भी भरोसा होगा कि ये सरकार विकास करेगी लेकिन देखिए हमें शौचालय में फंसा दिया गया. रक्षा बजट जो डिफेंस कॉरिडोर पर खर्च होना था, वह अपाचे, राफेल के नाम पर विदेश जा रहा है. मेक इन इण्डिया कहीं नहीं दिख रहा है.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा देश को डर और नफरत के रास्ते पर ले जा रही है. पहले सहारनपुर में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी गई. आज जालौन में गांधी जी की प्रतिमा तोड़ दी गई. मंहगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या से ध्यान बंटाने के लिए विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः UP: आजम खान पर राजस्व विभाग का शिकंजा, सपा नेता भू-माफिया घोषित

उन्होंने जौहर अली विश्वविद्यालय, उर्दू गेट और रामपुर पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल का भी दौरा किया. वह आजम खां के निवास पर भी गए, उनके परिवार के सदस्यों से मिले तथा उन्हें समाजवादी पार्टी के पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का भरोसा दिलाया.

इसी बीच केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, इसी आशंका के चलते वह भयभीत हैं और इसीलिए आजम खां का पक्ष लेकर सरकार के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं.

पढ़ेंः आजम खान, बेटे अदीब सहित 11 लोगों पर FIR दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली में संवाददाता सम्मेलन करते हुए गंगवार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जो लोग आजम खां के हिमायती हैं, वे शायद भूल गए हैं कि आजम ने अपने मंत्रीकाल में बरेली में ही एक अफसर को मुर्गा बनाया था. रामपुर हमारा पड़ोसी जिला है. आजम के कृत्य के बारे में हम लोगों से ज्यादा कौन जान सकता है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.LUCKNOW DES42
UP-AKHILESH-LD-AZAM
All cases against Azam Khan would be withdrawn if SP comes to power: Akhilesh
(Eds: Incorporating Union minister's reaction)
         Lucknow, Sep 14 (PTI) All cases lodged against Rampur MP Azam Khan would be withdrawn if the Samajwadi Party comes to power, its president Akhilesh Yadav said on Saturday, drawing a sharp retort from Union minister Santosh Gangwar, who termed the assertion an "unrestrained gossip".
         According to a statement issued by the Samajwadi Party, Yadav made these remarks at Rampur, where he met Khan's family at his residence and visited Mohammad Ali Jauhar University, Urdu Gate and Rampur Public School International.
         He assured the party's full support to Khan, who is facing several police cases including those related to alleged land-grabbing. Authorities claim that the gate of Mohammad Ali Jauhar University, established by Khan in 2006, is built on government land.
         Addressing reporters in Rampur, Yadav said, "Once the Samajwadi Party is voted back to power in UP, all the cases lodged against senior SP leader and Rampur MP Azam Khan will be withdrawn.
         "The relationship with Azam Khan is that of family and not of politics," the statement quoted him as having said.
         Yadav said that he would meet Governor Anandiben Patel in this regard, if necessary. "I will inform her about the atrocities unleashed by the administration. Copies of all the FIRs lodged against Khan will be taken and a report compiled."
         He showered praise on Khan. "He has established fine Ali Jauhar University. He has fulfilled his dreams, and has made this institution for the bright future of children."
          "Today, education has become very expensive and this university will help the youth from and around Rampur to get quality education. Azam sahaab has done a good job of securing the future of the children," he said.
         Hitting out the ruling BJP, the former chief minister said, "The BJP is indulging in politics of vendetta. It is diverting people's attention from real issues."
         He said that after the Lok Sabha elections, people were hopeful that the government will usher in development, but it failed.
          "The Defence Budget, which was meant for Defence Corridor, is going to foreign countries through Apache and Rafale. Make in India cannot be seen anywhere."
          "The BJP is taking the country towards fear and hatred. First, the statue of Babasaheb Bhimrao Ambedkar was vandalised in Saharanpur, and then a statue of Mahatma Gandhi was vandalised in Jalaun," he alleged.
          Samajwadi Party workers accorded him warm welcome at various places from Lucknow to Bareilly and Rampur, the party statement said.
         Meanwhile, in Bareilly, Union minister of State (Independent Charge) for Labour and Employment, Gangwar said, "Akhilesh's difficulties are going to increase. Hence he is afraid and indulging in unrestrained gossip against the government, while siding with Azam Khan."
         Addressing a press conference over completion of 100 days of the Modi government, Gangwar said, "Azam Khan's sympathisers would have perhaps forgotten that during his tenure as a UP minister, he had punished an officer in Bareilly by asking him to squat and hold his ears.
         "Rampur is our neighbouring district. Who else better than us would know about Azam's misdeeds?"
         On Friday, before leaving for Rampur, Yadav had said in Sitapur, "Our party leader MP Azam Khan is been targeted by the government. Over 80 cases have been lodged against him within a month. These cases include of goat and buffalo theft." PTI NAV/CORR
TIR
TIR
09142239
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.