ETV Bharat / bharat

मजदूरों से किराया लेने पर बोले अखिलेश- भाजपा गरीबों नहीं, अमीरों के साथ - migrants in lockdown

रेलवे ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और कामगारों को वापस लाने के लिए 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकारों से किराया वसूलने का फैसला किया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यह शर्मनाक है. इसके अलावा उन्होंने अस्पतालों पर विमानों और हेलीकाप्टरों से पुष्पवर्षा किए जाने को लेकर भी आपत्ती जताई.

akhilesh yadav slams centre
फाइल फोटो (अखिलेश यादव)
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:03 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मजदूरों को घर वापस लाने के लिए रेल किराया वसूले जाने के निर्णय की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि इससे साफ हो गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा अमीरों के साथ और गरीबों की विरोधी है.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि 'ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है. आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ. विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं.

akhilesh yadav slams centre
अखिलेश का ट्वीट

उन्होंने कहा कि 'अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे, तो पीएम केयर्स फंड में जो खरबों रुपये तमाम दबाव और भावनात्मक अपील करके डलवाए गए हैं, उसका क्या होगा?'

मालूम हो कि रेलवे ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और कामगारों को वापस लाने के लिए 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाने के एवज में राज्य सरकारों से किराया वसूलने का फैसला किया है. इसमें स्लीपर श्रेणी का किराया, सुपर फास्ट शुल्क और भोजन तथा पानी के लिए 20 रुपये प्रति यात्री वसूला जाना है.

अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में आज विभिन्न अस्पतालों पर विमानों और हेलीकाप्टरों से पुष्पवर्षा किए जाने के औचित्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि 'उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर्स से बद-इंतजामी की खबरें आ रही है. कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन. ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?'

akhilesh yadav slams centre
अखिलेश का ट्वीट

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मजदूरों को घर वापस लाने के लिए रेल किराया वसूले जाने के निर्णय की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि इससे साफ हो गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा अमीरों के साथ और गरीबों की विरोधी है.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि 'ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है. आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ. विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं.

akhilesh yadav slams centre
अखिलेश का ट्वीट

उन्होंने कहा कि 'अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे, तो पीएम केयर्स फंड में जो खरबों रुपये तमाम दबाव और भावनात्मक अपील करके डलवाए गए हैं, उसका क्या होगा?'

मालूम हो कि रेलवे ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और कामगारों को वापस लाने के लिए 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाने के एवज में राज्य सरकारों से किराया वसूलने का फैसला किया है. इसमें स्लीपर श्रेणी का किराया, सुपर फास्ट शुल्क और भोजन तथा पानी के लिए 20 रुपये प्रति यात्री वसूला जाना है.

अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में आज विभिन्न अस्पतालों पर विमानों और हेलीकाप्टरों से पुष्पवर्षा किए जाने के औचित्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि 'उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर्स से बद-इंतजामी की खबरें आ रही है. कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन. ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?'

akhilesh yadav slams centre
अखिलेश का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.