ETV Bharat / bharat

पूर्व रक्षा मंत्री एटंनी ने सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर दी बधाई - ak antony

'पूर्व रक्षा मंत्री होने के नाते मुझे भारतीय वायुसेना के इस जवाबी कार्रवाई पर बहुत खुशी है और अपनी सेना पर गर्व है.'

पूर्व रक्षा मंत्री एटंनी
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस पर पूर्व रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वायुसेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और आतंकी के ठिकानों को नष्ट करने के लिए बधाई भी दी.

उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री होने के नाते मुझे भारतीय वायुसेना के इस जवाबी कार्रवाई पर बहुत खुशी है और अपनी सेना पर गर्व है.

उन्होंने कहा कि 'भारतीय वायुसेना के इस कदम से पूरे देश के लोगों में खुशी का माहोल है और आज के दिन को मैं भारतीय सेना में एक ऐतिहासिक दिन के तौर पर देखता हूं.'

पूर्व रक्षा मंत्री एटंनी से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से उन सभी आतंकी कैंप को नष्ट किया गया है जो पाकिस्तान की धरती पर पल रहे थे.

उन्होंने 'पाकिस्तान की सेना को चेताया कि अब तो उन्हें मान लेना चाहिए कि हिन्दुस्तान की सेना के सामने वह कही नहीं टिकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की सेना को उन सभी आतंकी कैंप के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए जो उनके देश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिशें करते है.'

बता दें कि पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के 3.50 बजे मिराज लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया. इस हमले में करीब 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस पर पूर्व रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वायुसेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और आतंकी के ठिकानों को नष्ट करने के लिए बधाई भी दी.

उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री होने के नाते मुझे भारतीय वायुसेना के इस जवाबी कार्रवाई पर बहुत खुशी है और अपनी सेना पर गर्व है.

उन्होंने कहा कि 'भारतीय वायुसेना के इस कदम से पूरे देश के लोगों में खुशी का माहोल है और आज के दिन को मैं भारतीय सेना में एक ऐतिहासिक दिन के तौर पर देखता हूं.'

पूर्व रक्षा मंत्री एटंनी से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से उन सभी आतंकी कैंप को नष्ट किया गया है जो पाकिस्तान की धरती पर पल रहे थे.

उन्होंने 'पाकिस्तान की सेना को चेताया कि अब तो उन्हें मान लेना चाहिए कि हिन्दुस्तान की सेना के सामने वह कही नहीं टिकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की सेना को उन सभी आतंकी कैंप के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए जो उनके देश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिशें करते है.'

बता दें कि पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के 3.50 बजे मिराज लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया. इस हमले में करीब 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

ak antony on air strike of indian air force in pakistan
ak antony on air strike of indian air force in pakistan
ak antony on air strike of indian air force in pakistan
ak antony on air strike of indian air force in pakistan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.