ETV Bharat / bharat

अजित पवार ने सरकार बनाने के लिए मुझसे संपर्क किया था: देवेंद्र फडणवीस - देवेन्द्र फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए अजित पवार ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि पवार ने उन्हें 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था. जानें पूरा विवरण...

ajit pawar came to me for govt formation claims fadnavis
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:33 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में करीब महीने भर के गतिरोध के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनी है. इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने टिप्पणी की है.

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दावा किया कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार थे जिन्होंने राज्य में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था.

फडणवीस ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अजित पवार ने उन्हें राकांपा के सभी 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था.

फडणवीस ने कहा, 'उन्होंने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई जिन्होंने मुझसे कहा कि वे भाजपा के साथ जाना चाहते हैं. अजित पवार ने मुझसे यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में (राकांपा प्रमुख) शरद पवार से भी चर्चा की है.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ' अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि राकांपा कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती है. तीन दलों (शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा) का गठबंधन (सरकार) नहीं चल सकता. हम (राकांपा) स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ जाना चाहते हैं.'

भाजपा नेता ने माना कि यह कदम उल्टा पड़ा और कहा कि आने वाले दिनों में इस बारे में और बातें सामने आएंगी.

उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई घोटाले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का हलफनामा 27 नवंबर का है और मैंने 26 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था.'

पढ़ें-विशेष लेख : महाराष्ट्र की राजनीति से भाजपा को क्या हासिल हुआ?

बता दें कि महाराष्ट्र में जब शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही थी तभी अचानक 23 नवंबर को फडणवीस ने अजित पवार के साथ शपथ ले ली थी.

23 नवंबर सुबह करीब 8 बजे फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि यह सरकार 80 घंटे में ही गिर गई थी.

मुंबई : महाराष्ट्र में करीब महीने भर के गतिरोध के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनी है. इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने टिप्पणी की है.

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दावा किया कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार थे जिन्होंने राज्य में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था.

फडणवीस ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अजित पवार ने उन्हें राकांपा के सभी 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था.

फडणवीस ने कहा, 'उन्होंने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई जिन्होंने मुझसे कहा कि वे भाजपा के साथ जाना चाहते हैं. अजित पवार ने मुझसे यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में (राकांपा प्रमुख) शरद पवार से भी चर्चा की है.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ' अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि राकांपा कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती है. तीन दलों (शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा) का गठबंधन (सरकार) नहीं चल सकता. हम (राकांपा) स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ जाना चाहते हैं.'

भाजपा नेता ने माना कि यह कदम उल्टा पड़ा और कहा कि आने वाले दिनों में इस बारे में और बातें सामने आएंगी.

उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई घोटाले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का हलफनामा 27 नवंबर का है और मैंने 26 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था.'

पढ़ें-विशेष लेख : महाराष्ट्र की राजनीति से भाजपा को क्या हासिल हुआ?

बता दें कि महाराष्ट्र में जब शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही थी तभी अचानक 23 नवंबर को फडणवीस ने अजित पवार के साथ शपथ ले ली थी.

23 नवंबर सुबह करीब 8 बजे फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि यह सरकार 80 घंटे में ही गिर गई थी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.