ETV Bharat / bharat

रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने एनएसए डोभाल ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की - ajit doval

रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, खुफिया सूचनाओं को साझा करने व नौवहन सुरक्षा समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा को लेकर एनएसए अजीत डोभाल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ मुलाकात की. पढ़ें विस्तार से

etvbharat
अजीत डोभाल और गोटाबाया राजपक्षे
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:36 AM IST

कोलंबो : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, खुफिया सूचनाओं को साझा करने व नौवहन सुरक्षा समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के साथ भारत की तरफ से इस द्वीपीय राष्ट्र को पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता का वादा किया.

डोभाल शनिवार को आधिकारिक दौरे पर कोलंबो पहुंचे और इस दौरान वह कुछ विदेशी राजनयिकों के साथ भी मुलाकात करेंगे और परस्पर हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से आज बेहद सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा, खुफिया सूचनाओं की साझेदारी, नौवहन सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने जैसे कुछ प्रमुख बिंदुओं पर इस दौरान चर्चा हुई.'

राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि श्रीलंका अपने सुरक्षा बलों के लिये उपकरण खरीद सके इसके लिये डोभाल ने वादा किया कि भारत उसे पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा.

पिछले साल नवंबर में राजपक्षे के पद संभालने के बाद डोभाल कोलंबो का दौरा करने वाले दूसरे उच्च पदस्थ अधिकारी हैं.

CAA विरोध : NSA डोभाल ने बड़ी साजिश कर दी नाकाम

विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति थे. राजपक्षे ने पदभार संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के लिये भारत को चुना था.

कोलंबो : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, खुफिया सूचनाओं को साझा करने व नौवहन सुरक्षा समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के साथ भारत की तरफ से इस द्वीपीय राष्ट्र को पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता का वादा किया.

डोभाल शनिवार को आधिकारिक दौरे पर कोलंबो पहुंचे और इस दौरान वह कुछ विदेशी राजनयिकों के साथ भी मुलाकात करेंगे और परस्पर हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से आज बेहद सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा, खुफिया सूचनाओं की साझेदारी, नौवहन सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने जैसे कुछ प्रमुख बिंदुओं पर इस दौरान चर्चा हुई.'

राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि श्रीलंका अपने सुरक्षा बलों के लिये उपकरण खरीद सके इसके लिये डोभाल ने वादा किया कि भारत उसे पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा.

पिछले साल नवंबर में राजपक्षे के पद संभालने के बाद डोभाल कोलंबो का दौरा करने वाले दूसरे उच्च पदस्थ अधिकारी हैं.

CAA विरोध : NSA डोभाल ने बड़ी साजिश कर दी नाकाम

विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति थे. राजपक्षे ने पदभार संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के लिये भारत को चुना था.

ZCZC
PRI GEN INT
.COLOMBO FGN15
LANKA-DOVAL
NSA Doval meets Sri Lankan Prez Rajapaksa, pledges USD 50 mn assistance from India
         Colombo, Jan 18 (PTI) India pledged a USD 50 million assistance to Sri Lanka on Saturday as National Security Advisor Ajit Doval called on President Gotabaya Rajapaksa and discussed a range of bilateral issues, including strengthening cooperation in defence, intelligence sharing and maritime security.
         Doval arrived in Colombo on Saturday on an official visit during which he will also meet several foreign diplomats and discuss important issues of mutual interest.
         "A very cordial discussion was held with National Security Advisor of India, Ajit Doval today. Strengthening of bilateral cooperation on national security, intelligence sharing, maritime security & fostering of regional collaboration, were some of the key points of discussion," Rajapaksa said in a tweet.
         The President's office said Doval pledged that India will provide USD 50 million to Sri Lanka to help the country purchase equipment for its security forces.
         Doval has become the second highest ranking Indian official to visit Colombo after Rajapaksa assumed office in mid November.
          External Affairs Minister S Jaishankar was the first foreign dignitary to visit Sri Lanka.
          Rajapaksa chose New Delhi for his first overseas visit after becoming the president.
          India's pledge for enhancing defence cooperation comes days after Russia said it will assist Sri Lanka, which is seeking ways to consolidate its regional position through balanced diplomacy and attracting foreign investments, to improve its defence capacity.
          "We have been providing Sri Lanka cooperation in defence and we will continue to do so," Russian Foreign Minister Serge Lavarov said here on Tuesday.
          Sri Lanka has seen a flurry of visits from high ranking foreign officials this week, including from the US, Japan and China. PTI CORR
MRJ
01182105
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.