नई दिल्लीः सोमवार को एयर एशिया इंडिया के 15-744 विमान से टेक ऑफ के समय एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद कैप्टन ने टेकऑफ (उड़ान भरना) रोक दिया.
गौरतलब है कि यह विमान नई दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरने वाला था.
इस घटना की जानकारी एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते एयरक्राफ्ट को वापस कर लिया गया. साथ ही अब विमान के इंजन की जांच चल रही है.
पढ़ेंः अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें इससे पहले भी ऐसे कई हादसों की खबरें सामने आई हैं, जब पक्षी अचानक विमान के सामने आ गया जिसके चलते विमान की उड़ान को रोकना पड़ा.