ETV Bharat / bharat

इराक पर अमेरिका का दूसरे दिन भी हवाई हमला, पांच लोगों की मौत - raq ahead of Soleimani funera

अमेरिका द्वारा इराक पर शनिवार को एक बार फिर हवाई हमला किया गया है. इस हमले में पांच लोगों को मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:50 PM IST

बगदाद : अमेरिका और ईरान के बीच छद्म युद्ध शुरू होने की बढ़ती आशंकाओं के बीच अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की मौत के एक दिन बाद अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थक लड़ाकों पर शनिवार तड़के फिर हवाई हमला किया. इस हमले में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स और हशद के पांच-पांच सदस्य मारे गए.

बता दें बगदाद में अमेरिका के ड्रोन हमले में शुक्रवार को ईरानी कुद्स बल के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस की मौत हो गई थी.

साथ ही अमेरिका ने इराक में और बल भेजने का संकल्प लिया है और दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं.

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत मजीद तख्त रवांची ने कहा है कि हमले अमेरिका की ओर से युद्ध की कार्रवाई है. ईरान और अमेरिका के बीच बेहद तनावपूर्ण स्थिति के बीच ये हमले सबसे नाटकीय घटनाक्रम हैं.

ड्रोन हमले के करीब 24 घंटे बाद एक और हमले में अमेरिका ने इराकी अर्द्धसैन्य नेटवर्क हशद अल शाबी के काफिले को निशाना बनाया. इस नेटवर्क के शिया बहुल धड़ों के ईरान से निकट संबंध हैं.

हशद ने यह नहीं बताया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इराकी सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि यह हमला अमेरिका ने किया था. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बमबारी में हशद के काफिले को निशाना बनाया गया और जिसमें कई लोग हताहत हुए. न्होंने मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बताई.

इस संबंध में अमेरिका ने कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की है. सुलेमानी और मुहंदिस के लिए शोक मार्च निकाला जाना था जिसके कुछ ही घंटों पहले अमेरिका ने एक और हमला कर दिया.

पढ़ें- ट्रंप का दावा, भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था सुलेमानी

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख मुहंदिस की शुक्रवार को मौत हो गई थी.

जनरल सुलेमानी (62) को आयतुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था.उनका कुद्स फोर्स ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे आयतुल्ला को रिपोर्ट करता है.

बगदाद : अमेरिका और ईरान के बीच छद्म युद्ध शुरू होने की बढ़ती आशंकाओं के बीच अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की मौत के एक दिन बाद अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थक लड़ाकों पर शनिवार तड़के फिर हवाई हमला किया. इस हमले में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स और हशद के पांच-पांच सदस्य मारे गए.

बता दें बगदाद में अमेरिका के ड्रोन हमले में शुक्रवार को ईरानी कुद्स बल के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस की मौत हो गई थी.

साथ ही अमेरिका ने इराक में और बल भेजने का संकल्प लिया है और दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं.

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत मजीद तख्त रवांची ने कहा है कि हमले अमेरिका की ओर से युद्ध की कार्रवाई है. ईरान और अमेरिका के बीच बेहद तनावपूर्ण स्थिति के बीच ये हमले सबसे नाटकीय घटनाक्रम हैं.

ड्रोन हमले के करीब 24 घंटे बाद एक और हमले में अमेरिका ने इराकी अर्द्धसैन्य नेटवर्क हशद अल शाबी के काफिले को निशाना बनाया. इस नेटवर्क के शिया बहुल धड़ों के ईरान से निकट संबंध हैं.

हशद ने यह नहीं बताया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इराकी सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि यह हमला अमेरिका ने किया था. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बमबारी में हशद के काफिले को निशाना बनाया गया और जिसमें कई लोग हताहत हुए. न्होंने मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बताई.

इस संबंध में अमेरिका ने कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की है. सुलेमानी और मुहंदिस के लिए शोक मार्च निकाला जाना था जिसके कुछ ही घंटों पहले अमेरिका ने एक और हमला कर दिया.

पढ़ें- ट्रंप का दावा, भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था सुलेमानी

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख मुहंदिस की शुक्रवार को मौत हो गई थी.

जनरल सुलेमानी (62) को आयतुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था.उनका कुद्स फोर्स ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे आयतुल्ला को रिपोर्ट करता है.

ZCZC
PRI GEN INT
.BAGHDAD FGN11
IRAQ-HASHED-US-2NDLD STRIKE
New air strike on pro-Iran convoy in Iraq ahead of Soleimani funeral
         Baghdad, Jan 4 (AFP) A fresh air strike hit pro-Iran fighters in Iraq early Saturday, as fears grew of a proxy war erupting between Washington and Tehran a day after an American drone strike killed a top Iranian general.
          It came hours ahead of a planned mourning march for Iranian Quds Force commander Qasem Soleimani and Iraqi paramilitary heavyweight Abu Mahdi al-Muhandis, slain in a precision drone strike by the US in Baghdad on Friday.
          The assassination was the most dramatic escalation yet in spiralling tensions between Iran and the US, which pledged to send more troops to the region even as US President Donald Trump insisted he did not want war.
          The killing was the most dramatic escalation yet in spiralling tensions between the US and Iran, which Iraqis fear could play out in their homeland.
          Almost exactly 24 hours later, a new strike targeted a convoy belonging to the Hashed al-Shaabi, an Iraqi paramilitary network whose Shiite-majority factions have close ties to Iran, the group said in a statement.
          It did not say who was responsible but Iraqi state television reported it was a US air strike.
          A police source told AFP the bombardment north of Baghdad left "dead and wounded," without providing a specific toll. There was no immediate comment from the US.
          The assassination of Soleimani, who had led the Islamic Revolutionary Guards Corps' foreign operations branch and was Iran's pointman on Iraq, rattled the region.
US officials said the 62-year-old, who had been blacklisted by the US, was killed when a drone hit his vehicle near Baghdad's international airport.
          A total of five Revolutionary Guards and five Hashed members were killed in the strike.
         Their bodies were to be taken through an elaborate mourning procession on Saturday, beginning with a state funeral in Baghdad and ending in the holy shrine city of Najaf.
          The bodies of the Guards would then be sent to Iran, which had declared three days of mourning for Soleimani.
          Tehran has already named Soleimani's deputy, Esmail Qaani, to succeed him. (AFP)
RCJ
01040758
NNNN
Last Updated : Jan 4, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.