नई दिल्ली : सर्दियां आते ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो जाती है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार, अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच चुका है. यहां पर एक्यूआई 442 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख प्रदूषक (पीएम) आईटीओ में 356 (बहुत खराब श्रेणी) में 2.5 पर है.
गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 रहा और प्रदूषण का स्तर 'खराब' की श्रेणी में ही रहा. सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एवं अन्य एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन यह बुधवार की तरह गुरुवार को भी खराब की श्रेणी में ही रहा.
सीपीसीबी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 था. बुधवार को एक्यूआई 256 था. शहर में मंगलवार को एक्यूआई 223 था. यह सोमवार को 244 और रविवार को 254 दर्ज किया गया था.
पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर : प्रदूषण रोकने के लिए सीपीसीबी की 50 टीमें तैनात
उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 23 और 24 अक्टूबर को वायु की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब के बीच रहेगी.
दिल्ली सरकार अपने प्रदूषण रोधी अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शहर में 2,500 पर्यावरण मार्शल तैनात करेगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आईटीओ क्षेत्र में जाकर 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के प्रति जागरूकता फैलाएंगे.