नई दिल्ली: एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे तथा बी एस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.
रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, 'सरकार ने वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय किया है.'भारतीय वायुसेना के 25वें प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. उन्होंने एक जनवरी 2017 को यह दायित्व संभाला था.
बता दें कि एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र है. उन्हें 15 जून 1980 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में शामिल किया गया. उन्होंने योग्यता के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' जीता.
एक प्रायोगिक टेस्ट पायलट, कैट ए क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर होने के अनूठे गौरव के साथ उनहें छब्बीस प्रकार के लड़ाकू विमानों और परिवहन विमानों पर उनके पास 4250 घंटे का अनुभव है. उन्होंने कमांड और स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में परास्नातक पूरा किया.
उनको कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया, जिसमें एक जगुआर स्क्वाड्रन की कमान और एक प्रमुख वायु सेना स्टेशन, विमान और प्रणाली परीक्षण प्रतिष्ठान में उड़ान परीक्षण स्क्वाड्रन के कमांडिंग अधिकारी, मुख्य परीक्षण पायलट और राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र के परियोजना निदेशक शामिल हैं.
पढ़ें- राजनाथ सिंह तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री, बोले- रक्षा उपकरण निर्यात करेंगे
लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) प्रोजेक्ट पर वो एलसीए पर प्रारंभिक प्रोटोटाइप उड़ान परीक्षणों में वो बड़े पैमाने पर शामिल रहे.
ईओआई मॉस्को में भी एयर मार्शल भदौरिया भी एयर अटैच थे, एयर स्टाफ के असिस्टेंट चीफ (प्रोजेक्ट), नेशनल डिफेंस एकेडमी के कमांडेंट, मुख्यालय CAC में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर, एयर मुख्यालय में एयर स्टाफ के डिप्टी चीफ और एयर ऑफिसर दक्षिणी वायु कमान के कमांडिंग इन चीफ वर्तमान नियुक्ति को संभालने से पहले, वह प्रशिक्षण कमान के वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ थे.