ETV Bharat / bharat

इंडियन एयरलाइंस ने हटाए PM मोदी के फोटो वाले बोर्डिंग पास - मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास जारी करने के बाद इंडियन एयरलाइंस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब इंडिया एयरलाइन ने ऐसे बोर्डिंग पास वापस ले लिए हैं.

फाइल फोटो.
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:25 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की तस्वीरों वाले जीवंत गुजरात के विज्ञापन के साथ सोमवार को राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद एयरलाइन ने कहा कि उसने बोर्डिंग पास को 'रोल बैक' (वापस लेने का)करने का फैसला किया है.

इससे पहले एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि अगर एयरलाइन के विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं तो एयरलाइन इसकी जांच करेगी. अगर सही माइने में आते है तो ये सारे बोर्डिंग पास वापस ले लिए जाएंगे.

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक शशि कांत ने अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के फोटो प्रचार करने के लिए लगाए गए थे.

उन्होंने ट्वीट में कहा कि नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 25 मार्च, 2019 को मेरा एयर इंडिया बोर्डिंग पास, नरेंद्र मोदी, वाइब्रेंट गुजरात और विजय रूपानी को प्रमुखता से दिखाता है. बोर्डिंग पास की तस्वीर नीचे है. आश्चर्य है कि हम इस चुनाव आयोग के लिए जनता के पैसे क्यों बर्बाद कर रहे हैं.

इससे पहले 20 मार्च को भारतीय रेलवे ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के बाद मोदी की तस्वीरों वाले ट्रेन टिकट वापस ले लिए थे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की तस्वीरों वाले जीवंत गुजरात के विज्ञापन के साथ सोमवार को राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद एयरलाइन ने कहा कि उसने बोर्डिंग पास को 'रोल बैक' (वापस लेने का)करने का फैसला किया है.

इससे पहले एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि अगर एयरलाइन के विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं तो एयरलाइन इसकी जांच करेगी. अगर सही माइने में आते है तो ये सारे बोर्डिंग पास वापस ले लिए जाएंगे.

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक शशि कांत ने अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के फोटो प्रचार करने के लिए लगाए गए थे.

उन्होंने ट्वीट में कहा कि नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 25 मार्च, 2019 को मेरा एयर इंडिया बोर्डिंग पास, नरेंद्र मोदी, वाइब्रेंट गुजरात और विजय रूपानी को प्रमुखता से दिखाता है. बोर्डिंग पास की तस्वीर नीचे है. आश्चर्य है कि हम इस चुनाव आयोग के लिए जनता के पैसे क्यों बर्बाद कर रहे हैं.

इससे पहले 20 मार्च को भारतीय रेलवे ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के बाद मोदी की तस्वीरों वाले ट्रेन टिकट वापस ले लिए थे.

Intro:New Delhi: After national carrier Air India on Monday faces criticism with the advertisement of vibrant Gujrat featuring photos of Prime Minister Narendra Modi and Gujarat Chief Minister Vijay Rupani, the airline said that it has decided to 'roll back' the boarding cards. 


Earlier, Air India spokesperson Dhananjay Kumar said the airline was scrutinising if third-party ads fall under the purview of the Model Code of Conduct. “If they do, these will be withdrawn,” he added.





Body:Air India’s statement comes after former Punjab Director General of Police Shashi Kant tweeted a photograph of his boarding pass which showed photos of Modi and Rupani in an advertisement for the Vibrant Gujarat summit held in January.


"At New Delhi airport today March 25th, 2019. My Air India Boarding Pass, prominently flashes Narendra Modi, "Vibrant Gujrat" & Vijay Rupani. Picture of boarding pass is below. Wonder why we are wasting public money on this Election Commission, which doesn''t see, hear or speak...," he tweeted.


Conclusion:On March 20, the Indian Railways withdrew train tickets with photos of Modi after the Trinamool Congress complained to the Election Commission on violation of the Model Code of Conduct. 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.