नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की तस्वीरों वाले जीवंत गुजरात के विज्ञापन के साथ सोमवार को राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद एयरलाइन ने कहा कि उसने बोर्डिंग पास को 'रोल बैक' (वापस लेने का)करने का फैसला किया है.
इससे पहले एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि अगर एयरलाइन के विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं तो एयरलाइन इसकी जांच करेगी. अगर सही माइने में आते है तो ये सारे बोर्डिंग पास वापस ले लिए जाएंगे.
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक शशि कांत ने अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के फोटो प्रचार करने के लिए लगाए गए थे.
उन्होंने ट्वीट में कहा कि नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 25 मार्च, 2019 को मेरा एयर इंडिया बोर्डिंग पास, नरेंद्र मोदी, वाइब्रेंट गुजरात और विजय रूपानी को प्रमुखता से दिखाता है. बोर्डिंग पास की तस्वीर नीचे है. आश्चर्य है कि हम इस चुनाव आयोग के लिए जनता के पैसे क्यों बर्बाद कर रहे हैं.
इससे पहले 20 मार्च को भारतीय रेलवे ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के बाद मोदी की तस्वीरों वाले ट्रेन टिकट वापस ले लिए थे.