नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अभियान जारी है. इसी क्रम में एअर इंडिया ने रविवार को 'वंदे भारत मिशन' के तहत भारत और अमेरिका के बीच 36 उड़ानों के परिचालन की घोषणा की. इन उड़ानों का परिचालन 11 से 19 जुलाई के बीच होगा.
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इन उड़ानों के लिए टिकट एअर इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं.
बयान के मुताबिक, एअर इंडिया की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग 6 जुलाई को शुरू होगी. अमेरिका के अलग-अलग शहरों में स्थानीय समयानुसार टिकट बुकिंग शुरू होगी.
बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 7 मई को वंदे भारत मिशन ऑपरेशन शुरू किया था. भारत ने 3 जुलाई तक विदेशों से 5.03 लाख से अधिक भारतीयों को निकाला है.
पढ़ें- अमेरिका : दक्षिण कैरोलिना के नाइट क्लब में गोलीबारी, दो मरे, 8 घायल
इस मिशन में एअर इंडिया की 860 उड़ानें, 1256 चार्टर्ड उड़ानें और नौसेना के 8 जहाज शामिल थे.
एअर इंडिया की उड़ानों से अब तक 1,64,121 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. वहीं, भारतीय नौसेना ने मालदीव, ईरान और श्रीलंका से 8 जहाजों में 3,987 लोगों को लौटने में मदद की. चार्टर्ड उड़ानों से 2,30,832 लोग, विदेशी वाहकों से 3,969 लोग और लगभग 95,220 लोग पड़ोसी देशों से सीमा चौकियों से होकर लौटे हैं.