ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया की फ्लाइट में ऑक्सीजन की कमी, रद्द हुई उड़ान

एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान के केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने की सूचना मिली, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आपात स्थिति पैदा होने का मामला सामने आया है. दिल्ली से फ्रैंकफर्ट तक जा रही एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने की सूचना मिली है. ऑक्सीजन की कमी के कारण केबिन में घुटन की स्थिति बन गई.

एक अधिकारी के अनुसार, केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने से सिस्टम को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब विमान 20,000 फीट की ऊंचाई पर था, तब ओवरहेड ऑक्सीजन मास्क गिर गया. विमान दोपहर 3.33 बजे सुरक्षित दिल्ली पहुंचा.

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 220 यात्रियों में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. यह उड़ान अब नए विमान से दिल्ली से 7 मार्च को सुबह 6 बजे संचालित होगी. सभी पैक्स को दिल्ली में सहायता दी जा रही है.

नई दिल्ली: एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आपात स्थिति पैदा होने का मामला सामने आया है. दिल्ली से फ्रैंकफर्ट तक जा रही एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने की सूचना मिली है. ऑक्सीजन की कमी के कारण केबिन में घुटन की स्थिति बन गई.

एक अधिकारी के अनुसार, केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने से सिस्टम को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब विमान 20,000 फीट की ऊंचाई पर था, तब ओवरहेड ऑक्सीजन मास्क गिर गया. विमान दोपहर 3.33 बजे सुरक्षित दिल्ली पहुंचा.

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 220 यात्रियों में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. यह उड़ान अब नए विमान से दिल्ली से 7 मार्च को सुबह 6 बजे संचालित होगी. सभी पैक्स को दिल्ली में सहायता दी जा रही है.

Intro:New Delhi: An Air India flight heading to Frankfurt suffered cabin decompression soon after taking off from Delhi on Wednesday. The Boeing 787 took off as AI 121 at 1.54 pm.






Body:According to an official, the cabin pressurisation system developed a snag and the overhead oxygen mask dropped when the aircraft was cruising at 20,000 feet. The aircraft returned to land at Delhi safely at 3.33 pm.






Conclusion:
"None of the 220 passengers suffered any injury. The flight will now operate with a change of aircraft at 6 am on 7th March from Delhi. All pax are being extended all assistance at Delhi," Air India said in a statement.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.