नई दिल्ली: एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आपात स्थिति पैदा होने का मामला सामने आया है. दिल्ली से फ्रैंकफर्ट तक जा रही एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने की सूचना मिली है. ऑक्सीजन की कमी के कारण केबिन में घुटन की स्थिति बन गई.
एक अधिकारी के अनुसार, केबिन में ऑक्सीजन की कमी होने से सिस्टम को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब विमान 20,000 फीट की ऊंचाई पर था, तब ओवरहेड ऑक्सीजन मास्क गिर गया. विमान दोपहर 3.33 बजे सुरक्षित दिल्ली पहुंचा.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 220 यात्रियों में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. यह उड़ान अब नए विमान से दिल्ली से 7 मार्च को सुबह 6 बजे संचालित होगी. सभी पैक्स को दिल्ली में सहायता दी जा रही है.