हैदराबाद: बिहार चुनाव में सफलता हासिल करने के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की नजरें अब बंगाल विधानसभा चुनाव पर हैं. बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव है. इस चुनाव को लेकर AIMIM चीफ ओवैसी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावों और राज्य में राजनीतिक स्थिति के बारे में अपने विस्तृत विचार रखने के लिए एक बैठक आयोजित की.
AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, आज AIMIM के पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक मीटिंग हुई. मैंने आगामी चुनाव को लेकर उनके विचार विस्तृत रूप से जानें और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. बैठक में भाग लेने के लिए उन सभी का धन्यवाद.
बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद ही ओवैसी ने ही ऐलान कर दिया था कि उनका अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 27 फीसदी है. बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी को बड़ी संख्या में TMC के वोट मिलते हैं. इस के बाद कांग्रेस का नंबर आता है.
हाल ही में संपन्न हुए बिहार चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) ने पांच सीटें जीतीं. पार्टी ने राज्य में 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए 20 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था.
पढ़ें: सरकार से मांग मनवा कर रहेंगे : राकेश टिकैत
2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में AIMIM ने 44 सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से दो सीटें पार्टी ने जीती थीं.
इससे पहले, एआईएमआईएम ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों द्वारा 38 सीटों पर लड़ने के बाद एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी थी. AIMIM ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीती थी, जहां उसने 81 में से 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.