ETV Bharat / bharat

एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू, निदेशक बोले- देशव्यापी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना का प्रसार देशभर में सामुदायिक स्तर पर नहीं हो रहा है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि, गुलेरिया ने इस बात को स्वीकार किया कि कोरोना का सामुदायिक प्रसारण देश में स्थानीय स्तर पर कई हॉटस्पॉट क्षेत्रों में हो रहा है.

गुलेरिया
गुलेरिया
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक प्रसारण का ऐसा कोई सबूत नहीं है, हालांकि कुछ दिन पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा था कि भारत में सामुदायिक प्रसारण शुरू हो गया है. गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया गया है.यह परीक्षण 18 से 55 वर्ष तक के उम्र के लोगों पर किया जाएगा.

सोमवार को गुलेरिया ने कहा कि भारत में सामुदायिक प्रसारण का पता लगाने के लिए बहुत साक्ष्य नहीं हैं. राष्ट्रव्यापी डाटा भी राष्ट्रीय स्तर के सामुदायिक प्रसारण का कोई संकेत नहीं देता है. आईसीएमआर के सीरो सर्वेक्षण के आंकड़ों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक प्रसारण से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि कहा, 'कई राज्य ऐसे हैं जहां पर बहुत कम मामले देखे जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह कहना उचित नहीं होगा कि भारत में सामुदायिक प्रसारण शुरू हो गया है.' देश के कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि इस बीच दिल्ली एम्स कोरोना की दवा कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है

पढ़ें : भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'

गुलेरिया ने कहा कि टीका परीक्षण का चरण एक 18-55 वर्ष की आयु के स्वस्थ लोगों पर किया जाएगा, जिनकी सह-रुग्णता नहीं है. कुल 1,125 नमूनों का संग्रह किया जाएगा, जिनमें से 375 का पहले चरण में अध्ययन किया जाएगा और दूसरे चरण में 12 से 65 वर्ष की आयु के 750 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा.

बता दें कि पटना (बिहार) और रोहतक (हरियाणा) में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो चुका है.

हैदराबाद स्थित निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने को वैक्सीन का मानव परीक्षण जांच शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक प्रसारण का ऐसा कोई सबूत नहीं है, हालांकि कुछ दिन पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा था कि भारत में सामुदायिक प्रसारण शुरू हो गया है. गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया गया है.यह परीक्षण 18 से 55 वर्ष तक के उम्र के लोगों पर किया जाएगा.

सोमवार को गुलेरिया ने कहा कि भारत में सामुदायिक प्रसारण का पता लगाने के लिए बहुत साक्ष्य नहीं हैं. राष्ट्रव्यापी डाटा भी राष्ट्रीय स्तर के सामुदायिक प्रसारण का कोई संकेत नहीं देता है. आईसीएमआर के सीरो सर्वेक्षण के आंकड़ों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक प्रसारण से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि कहा, 'कई राज्य ऐसे हैं जहां पर बहुत कम मामले देखे जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह कहना उचित नहीं होगा कि भारत में सामुदायिक प्रसारण शुरू हो गया है.' देश के कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि इस बीच दिल्ली एम्स कोरोना की दवा कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है

पढ़ें : भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'

गुलेरिया ने कहा कि टीका परीक्षण का चरण एक 18-55 वर्ष की आयु के स्वस्थ लोगों पर किया जाएगा, जिनकी सह-रुग्णता नहीं है. कुल 1,125 नमूनों का संग्रह किया जाएगा, जिनमें से 375 का पहले चरण में अध्ययन किया जाएगा और दूसरे चरण में 12 से 65 वर्ष की आयु के 750 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा.

बता दें कि पटना (बिहार) और रोहतक (हरियाणा) में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो चुका है.

हैदराबाद स्थित निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने को वैक्सीन का मानव परीक्षण जांच शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.