चेन्नई: राज्य की सत्तारूढ़ एआईडीएमके सरकार आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है. 10 महीने बाद होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए एआईडीएमके सरकार सात अक्टूबर को अपने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का एलान करेगी. पार्टी मुख्यालय में रविवार को हुई कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के डिप्टी समन्वयक केपी मुनुस्वामी ने इस बात की जानकारी दी. बता दें, वीके शशिकला की जेल से रिहाई की अटकलों के बीच करीब 5 घंटे तक यह बैठक चली.
विधानसभा चुनावों में बचा 10 महीने से कम का समय
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए अब 10 महीने से कम का समय बचा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयलिलता की मौत के बाद राज्य में मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीसामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वेम दोनों मिलकर सरकार चला रहे हैं. यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों के बीच सीएम पद को लेकर तकरार होती रहती है. ऐसे में आगामी चुनावों और सीएम पद की घोषणा करने के बीच पार्टी को अपनी इमेज के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
पढ़े: कांग्रेस सांसद ने नए कृषि कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
व्यापक स्तर पर हुई चर्चा
रविवार को कार्यसमिति की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के डिप्टी समन्वयक केपी मुनुस्वामी ने मीडिया से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बैठक में इस विषय को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई. सीएम एडप्पादी पलानीसामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वेम दोनों मिलकर सात अक्टूबर को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.