ETV Bharat / bharat

AIADMK की बैठक : निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीमके की कार्यकारी समिति और आम सभा की रविवार को चेन्नई में बैठक आहूत की गयी. दो वर्षों के लम्बे अंतराल बाद हुई बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में तमिलनाडु में होने वाले आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. पढे़ं पूरी खबर...

वेंकटचलपति हॉल
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 8:58 PM IST

चेन्नई : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की कार्यकारी समिति और आम सभा की बैठक रविवार को यहां आहूत की गयी. लगभग दो वर्षों के अंतराल बाद हुई बैठक में मुख्यमंत्री ई.पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ.पनीरसेल्वम और पार्टी अध्यक्ष मधुसूदनन भी उपस्थित रहे.

चेन्नई के श्रीवारु स्थित वेंकटचलपति हॉल में आहूत बैठक में पार्टी के प्रमुख मुद्दों के अलावा आने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष ई. मधुसूदनन ने की.

चेन्नई मेें एआईएडीएमके की बैठक

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आदमकद तस्वीरें लगा रखी थीं और आगतों के स्वागत के लिए बैंड भी बुलाये गये थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर हाथियों को सजाकर खड़ा किया गया था. हाथियों की पीठ पर जयललिता की फोटो फ्रेम भी रखी गयी थी.

पढ़ें : शशिकला पर जेल अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप सच- रिपोर्ट

पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि परिषद की साधरण बैठक एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं के लिए परिवारिक समारोह है. प्रत्येक साल हमारी अम्मा इस बैठक में उपस्थित रहती थी, लेकिन इस बार हमे इस समारोह स्थल पर उनकी तस्वीर लगानी पड़ी है.

कार्यकर्ता ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री अम्मा (जयललिता) की दिशा में ही कार्य कर रहे हैं. मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं कि आने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में तमिलनाडु में विधानसभा में फिर से हमारी सरकार बनेगी. एआईडीएमके राज्य में पुन शासन करेगी. हम इसके समर्थन में है.'

चेन्नई : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की कार्यकारी समिति और आम सभा की बैठक रविवार को यहां आहूत की गयी. लगभग दो वर्षों के अंतराल बाद हुई बैठक में मुख्यमंत्री ई.पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ.पनीरसेल्वम और पार्टी अध्यक्ष मधुसूदनन भी उपस्थित रहे.

चेन्नई के श्रीवारु स्थित वेंकटचलपति हॉल में आहूत बैठक में पार्टी के प्रमुख मुद्दों के अलावा आने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष ई. मधुसूदनन ने की.

चेन्नई मेें एआईएडीएमके की बैठक

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आदमकद तस्वीरें लगा रखी थीं और आगतों के स्वागत के लिए बैंड भी बुलाये गये थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर हाथियों को सजाकर खड़ा किया गया था. हाथियों की पीठ पर जयललिता की फोटो फ्रेम भी रखी गयी थी.

पढ़ें : शशिकला पर जेल अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप सच- रिपोर्ट

पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि परिषद की साधरण बैठक एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं के लिए परिवारिक समारोह है. प्रत्येक साल हमारी अम्मा इस बैठक में उपस्थित रहती थी, लेकिन इस बार हमे इस समारोह स्थल पर उनकी तस्वीर लगानी पड़ी है.

कार्यकर्ता ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री अम्मा (जयललिता) की दिशा में ही कार्य कर रहे हैं. मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं कि आने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में तमिलनाडु में विधानसभा में फिर से हमारी सरकार बनेगी. एआईडीएमके राज्य में पुन शासन करेगी. हम इसके समर्थन में है.'

Intro:Body:

Tamil Nadu: AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) Executive Council and General Body Meeting underway at Shrivaaru Venkatachalapathy Hall in Chennai. Chief Minister Edappadi K Palaniswami & Deputy Chief Minister Ottakarathevar Panneerselvam are present in the meeting. The meeting which is expected to discuss several key issues including the party's preparation for the upcoming civic polls in Tamil Nadu has begun. Meeting is expected to be chaired by  Chairman of AIADMK Presidium E Madhusudanan..



Chennai: After a gap of two long years, the All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) will hold its executive council and general body meeting in Chennai today.



The meeting is expected to be chaired by party chairman E Madhusudanan and coordinator O Panneerselvam and joint coordinator Edappadi K Palaniswami will also be present in the meeting.



The meeting is scheduled to be held at a private hall in Vanagaram, which is situated on the outskirts of Chennai city.



This year, the workers of the political party have installed a few feet tall portraits of former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa and also has called bands to play music and a decorated elephant carrying her photo frame on its back outside the venue.  



"The general council meeting is a family function for all AIADMK workers. Every year our Amma use to attend this meeting but this time we have installed her portray at the venue of the meeting," said AIADMK party worker.



"Our Chief Minister is also working on the lines of Jayalalithaa and I am sure under his abled leadership we will again win 2021 assembly election. AIADMK will again establish its rule in the state. We are all supporting him," he added.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.