ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू हुई दूसरी तेजस एक्सप्रेस, सीएम रूपाणी ने दिखाई हरी झंडी

अत्याधुनिक तकनीक और सुख-सुविधाओं से सुसज्जित तेजस एक्सप्रेस श्रृंखला की दूसरी ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अहमदाबाद ने हरी झंडी दिखा दी. ऐसी पहली ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस पिछले साल से चल रही है. जानें विस्तार से...

ahmedabad-mumbai-tejas-express-flagged-off-today
तेजस एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:09 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यहां शुक्रवार को अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही यह ऐसी दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन हो गई है, जिसका संचालन रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी करेगी.

ट्रेन अहमदाबाद से सुबह पौने 11 बजे रवाना हुई और साढ़े छह घंटे के सफर के बाद वह मुंबई पहुंचेगी. दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद आईआरसीटीसी की यह दूसरी प्रीमियम ट्रेन है.

रेलवे ने कहा कि ट्रेन का नियमित व्यावसायिक संचालन अहमदाबाद से 19 जनवरी को शुरू होगा. भाजपा सांसद किरीट सोलंकी ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण वह नहीं आ सके.

तेजस एक्सप्रेस पर विशेष रिपोर्ट

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रूपाणी ने कहा, 'यह गर्व का विषय है कि तेजस एक्सप्रेस की जिस दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है वह अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेगी. इससे दोनों राज्यों को फायदा होगा.'

हरी झंडी दिखाने से पूर्व उत्सव का माहौल

इसे भी पढ़ें- विशेष लेख : पटरी पर लौट रही है भारतीय रेल!

उन्होंने कहा, 'मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बुलेट ट्रेन का काम भी चल रहा है.'

अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच तेजस एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चला करेगी. ट्रेन दोनों ओर से नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन में एसी चेयर कार एक्जेक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार के डिब्बे होंगे. ट्रेन में मौजूद कर्मी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे.

Ahmedabad Mumbai Tejas Express flagged off today
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की टिकटें आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर या टिकटें उपलब्ध नहीं होंगी.

आईआरसीटीसी के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पार्टनर जैसे पेटीएम, इक्सिगो, फोनपे, मेक माइ ट्रिप, गूगल, गोइबिबो, रेलयात्री और अन्य के माध्यम से भी ट्रेन की सीटें बुक की जा सकती हैं.

यह ट्रेन 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर एक सप्ताह में छह दिन चलेगी और गुरुवार को ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा.

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यहां शुक्रवार को अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही यह ऐसी दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन हो गई है, जिसका संचालन रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी करेगी.

ट्रेन अहमदाबाद से सुबह पौने 11 बजे रवाना हुई और साढ़े छह घंटे के सफर के बाद वह मुंबई पहुंचेगी. दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद आईआरसीटीसी की यह दूसरी प्रीमियम ट्रेन है.

रेलवे ने कहा कि ट्रेन का नियमित व्यावसायिक संचालन अहमदाबाद से 19 जनवरी को शुरू होगा. भाजपा सांसद किरीट सोलंकी ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण वह नहीं आ सके.

तेजस एक्सप्रेस पर विशेष रिपोर्ट

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रूपाणी ने कहा, 'यह गर्व का विषय है कि तेजस एक्सप्रेस की जिस दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है वह अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेगी. इससे दोनों राज्यों को फायदा होगा.'

हरी झंडी दिखाने से पूर्व उत्सव का माहौल

इसे भी पढ़ें- विशेष लेख : पटरी पर लौट रही है भारतीय रेल!

उन्होंने कहा, 'मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बुलेट ट्रेन का काम भी चल रहा है.'

अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच तेजस एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चला करेगी. ट्रेन दोनों ओर से नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन में एसी चेयर कार एक्जेक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार के डिब्बे होंगे. ट्रेन में मौजूद कर्मी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे.

Ahmedabad Mumbai Tejas Express flagged off today
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की टिकटें आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर या टिकटें उपलब्ध नहीं होंगी.

आईआरसीटीसी के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पार्टनर जैसे पेटीएम, इक्सिगो, फोनपे, मेक माइ ट्रिप, गूगल, गोइबिबो, रेलयात्री और अन्य के माध्यम से भी ट्रेन की सीटें बुक की जा सकती हैं.

यह ट्रेन 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर एक सप्ताह में छह दिन चलेगी और गुरुवार को ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL79
RAIL-IRCTC-TEJAS
Ahmedabad-Mumbai Tejas Express, IRCTC's second train, to be flagged off on Jan 17
         New Delhi, Jan 16 (PTI) The Ahmedabad-Mumbai Tejas Express, the second train to be run by railway subsidiary IRCTC, will be flagged off by Railway Minister Piyush Goyal and Gujarat Chief Minister Vijay Rupani from Ahmedabad on Friday.
          The commercial run of the train will start from January 19, 2020 from Ahmedabad, the railways said. The first such train, the Lucknow-Delhi Tejas Express, has been running since last year.
          The tickets of this train can be booked only online on IRCTC website and there will be no booking available at railway reservation counters, they said.
          The train seats can also be booked through IRCTC's online travel portal partners like Paytm, Ixigo, PhonePe, Make My Trip, Google, Ibibo, Railyatri and others.
          This train 82902/82901 shall ply on the Ahmedabad-Mumbai-Ahmedabad route six days a week with Thursday as an off-day for maintenance activities.
         To start with, this fully air-conditioned train shall have two executive class chair cars having 56 seats each and eight chair cars having capacity of 78 seats each.
          The total carrying capacity of the train will be 736 passengers. The train will start its journey at Ahmedabad at 06:40 hours and will reach Mumbai Central at 13.10 hours, having scheduled commercial halts at Nadiad, Vadodara, Bharuch, Surat, Vapi and Borivali.
          For the return journey, the train will leave Mumbai Central at 15:40 hours and will reach Ahmedabad at 21:55 hours having scheduled enroute halts at Borivali, Vapi, Surat, Bharuch, Vadodara and Nadiad.
         While there will be no concession tickets in the train, children below 5 years of age have been exempted from fare and will be booked along with their parents. Names of children so booked will not appear on the chart. Children of age five years and above will be booked at full fare and will be provided with a seat, the railways said.
         Train fare will be dynamic in nature keeping in consideration the prevailing bus, taxi, rail and airfares. The train will have different series of fares for lean, busy and festive seasons. Further, train fares will be on point to point basis.
          Current booking will be available to users after preparation of first chart which will normally be between four hours before and up to five minutes before the scheduled departure of the train.
         There will be no tatkal quota or premium tatkal quota in the train. There will be only General Quota and Foreign Tourist Quota. Foreign Tourist Quota of 6 seats in EC and 12 seats in CC will be available for Foreign Tourists.
         All passengers travelling on IRCTC train will be provided with Rail Travel Insurance of up to Rs 25 lakhs, free of cost by IRCTC. This complimentary travel insurance also includes an exclusive coverage of Rs. 1 lakh against household theft / robbery during the travel period of the passengers.
         Besides this special feature, in a first of its own, IRCTC will also pay a compensation of Rs 100 in case the train during its run is delayed by more than one hour and Rs 250 in case of delay of more than two hours to every passenger. PTI ASG ASG
RDM
RDM
01161830
NNNN
Last Updated : Jan 17, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.