नई दिल्ली : दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कृषि मंत्रालय द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह 11वां राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन है. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया.
बता दें कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर के 700 से ज्यादा कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक और पदाधिकारी इसका हिस्सा बनने पहुंचे हैं. इसके साथ ही कई कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि वैज्ञानिकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता है, ताकि उन्हें इसका पूरा लाभ मिल सके और वह अपनी उत्पादकता के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ा सकें.
ये भी पढ़ें-गुजरात : 'गायों' पर आधारित खेती करने वाले किसानों को हर माह नौ सौ रुपये
शुक्रवार 28 फरवरी को शुरू हुआ यह सम्मेलन एक मार्च तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए कृषि वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति और कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे कि किस तरह से उनके कार्य किसानों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे और किसानों को इनका पूरा लाभ मिल सके. साथ ही देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों से आए प्रतिनिधि अपने कार्यशैली और नवीनीकरण के ऊपर भी अपनी बात रखेंगे.