नई दिल्ली : भारत एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक, संप्रभु और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान का समर्थन करता है, जहां कोई आतंकवादी न हो. यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कही. बुधवार को डोभाल और अब्दुल्ला ने अफगान शांति प्रक्रिया पर व्यापक बातचीत की.
इस संबंध में अफगानिस्तान की शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि डोभाल ने उन्हें शांति प्रयासों के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि अफगानों को स्वीकार्य किसी भी शांति समझौते का भारत समर्थन करेगा.
-
Had a constructive discussion with HE Ajit Doval, the NSA of India. We discussed the #AfghanPeaceProcess, & the talks in Doha. He assured me of India’s full support for the peace efforts, & that any peace settlement acceptable to Afghans, will have the support of India. 1/2 pic.twitter.com/gP1rr9hFXL
— Dr. Abdullah Abdullah (@DrabdullahCE) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Had a constructive discussion with HE Ajit Doval, the NSA of India. We discussed the #AfghanPeaceProcess, & the talks in Doha. He assured me of India’s full support for the peace efforts, & that any peace settlement acceptable to Afghans, will have the support of India. 1/2 pic.twitter.com/gP1rr9hFXL
— Dr. Abdullah Abdullah (@DrabdullahCE) October 7, 2020Had a constructive discussion with HE Ajit Doval, the NSA of India. We discussed the #AfghanPeaceProcess, & the talks in Doha. He assured me of India’s full support for the peace efforts, & that any peace settlement acceptable to Afghans, will have the support of India. 1/2 pic.twitter.com/gP1rr9hFXL
— Dr. Abdullah Abdullah (@DrabdullahCE) October 7, 2020
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत काबुल पहली बार तालिबान के साथ सीधी बातचीत कर रहा है ताकि देश में स्थायी शांति आए.
अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर वार्ता की जा रही है. बुधवार को भारत में अफगान शांति वार्ताकार अब्दुल्ला और डोभाल के बीच व्यापक चर्चा हुई. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे.
डोभाल और अब्दुल्ला के बीच संवाद के दौरान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान डिवीजन) जे पी सिंह थे.