ETV Bharat / bharat

धमाकों के कारण फीका रहा अफगानिस्तान का 100 वां स्वतंत्रता दिवस - Afghanistan's 100th Independence Day

दिल्ली में मौजूद अफगानी समुदाय देश का 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन दो दिन पहले हुए आत्मघाती हमले की वजह से समुदाय में उत्सव के लिए कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. जानें क्या है पूरा मामला...

धमाकों के कारण फीका रहा अफगानिस्तान का 100 वां स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 4:40 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद अफगानी समुदाय सोमवार को देश का 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन दो दिन पहले काबुल में हुए आत्मघाती हमले की वजह से समुदाय में उत्सव के लिए कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है.

दिल्ली में लघु काबुल के नाम से चर्चित लाजपत नगर और हजरत निजामुद्दीन के नजदीक भोगल में रेस्तरां से लेकर दुकानों तक में गमगीन माहौल दिखा.

लाजपत नगर-2 स्थित काबुल दिल्ली रेस्तरां में मेहमानों की भीड़ लगी रहती है जहां पर चुनिंदा अफगानी व्यंजन परोसे जाते हैं, लेकिन सोमवार दोपहर को यहां कुछ ही लोग आए और वे भी शांति से कोने में खाना खाकर चले गए.

पढ़ें: मशहूर संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम ने दुनिया को कहा अलविदा

रेस्तरां कर्मी अमिल क्यूमी दीवार पर लगी हेरात स्थित जुमी मस्जिद की तस्वीर दिखाते हुए कहते हैं, ' हमें अपने वतन की याद आती है और रेस्तरां में लगी यह तस्वीर अफगानिस्तान को देखने की एकमात्र खिड़की है. हमें गर्व है कि हमारी आजादी की 100वीं वर्षगांठ है, लेकिन काबुल में हुआ हमला दिमाग पर हावी है. हम उत्सव जैसा महसूस नहीं कर रहे हैं.

15 साल पुराने इस रेस्तरां का नाम काबुल-दिल्ली भारत और अफगानिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंधों को इंगित करने के लिए रखा गया है. यह दिल्ली के उन चुनिंदा स्थानों में है जहां अफगानी व्यंजनों जैसे काबुल उज्बेकी, कोफ्ता छलाव,क्वारदाग (मटन फ्राई), कोरमा कोफ्ता और फिरनी परोसी जाती है.

लाजपत नगर और भोगल में अफगानिस्तान की अच्छी-खासी आबादी रहती है, जो गृहयुद्ध के समय भारत चली आई थी. समुदाय स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था.

लाजपत नगर में अधिकतर अफगानी, घरों में ही रहे और दुकानों में खामोशी छाई रही. हालांकि, कुछ महिलाओं को सड़क पर बकरखानी (अखबार में लिपटा बेकरी उत्पाद) लेकर जाते देखा गया.

पढ़ें: 'बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध के लिए तैयार थी भारतीय सेना'

कई रेस्तरां, दुकानें और फार्मेसी जैसे चोपन कबाब, बाल्ख सुपर मार्केट, पाकीजा बेकरी और अफगान फार्मेसी में भी रौनक नहीं दिखी. दुकानदारों ने उत्साह नहीं दिखाया और इस मौके पर कोई सजावट नहीं की गई और न ही राष्ट्रीय ध्वज लगाया.

लाजपत नगर में दस साल से बाल्ख सुपर मार्केट चला रहे मोहम्मद नसीम युसूफ गंभीर मुद्रा में कांउटर पर बैठे दिखाई दिए. उनके पीछे राजा अमनुल्ला खान की दो पुरानी तस्वीरें लगी थीं.

उन्होंने कहा, ' इतने लोगों के मारे जाने के बाद हम कैसे जश्न मना सकते हैं? हम मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. हमनें सुना है कि काबुल में भी समारोह स्थगित कर दिया गया है. संभव है, हम बाद में स्वतंत्रता दिवस मनाए.

पढ़ें: असम NRC: 10 दिन में आएगा अंतिम मसौदा, कई लोगों में बेघर होने की चिंता

अफगानिस्तान 1919 में तीसरे आंग्ल-अफगान युद्ध के बाद आजाद मुल्क बना. इस युद्ध को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई के रूप में जाना जाता है. अफगानिस्तान की आजादी का जश्न, भारत के स्वतंत्रता दिवस के चार दिन बाद 19 अगस्त को मनाया जाता है.

उधर, राजधानी काबुल को पहले सजाया गया था और सोमवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी थी. आजादी के 100 साल के मौके पर पुन:स्थापित दारुल अमन महल का उद्घाटन करने की भी योजना थी, लेकिन शनिवार को हुए हमले से पूरा देश गमगीन हो गया.

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने शनिवार रात को अफगानिस्तान की राजधानी में एक बारात घर पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी और 182 लोग घायल हुए थे.

नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद अफगानी समुदाय सोमवार को देश का 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन दो दिन पहले काबुल में हुए आत्मघाती हमले की वजह से समुदाय में उत्सव के लिए कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है.

दिल्ली में लघु काबुल के नाम से चर्चित लाजपत नगर और हजरत निजामुद्दीन के नजदीक भोगल में रेस्तरां से लेकर दुकानों तक में गमगीन माहौल दिखा.

लाजपत नगर-2 स्थित काबुल दिल्ली रेस्तरां में मेहमानों की भीड़ लगी रहती है जहां पर चुनिंदा अफगानी व्यंजन परोसे जाते हैं, लेकिन सोमवार दोपहर को यहां कुछ ही लोग आए और वे भी शांति से कोने में खाना खाकर चले गए.

पढ़ें: मशहूर संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम ने दुनिया को कहा अलविदा

रेस्तरां कर्मी अमिल क्यूमी दीवार पर लगी हेरात स्थित जुमी मस्जिद की तस्वीर दिखाते हुए कहते हैं, ' हमें अपने वतन की याद आती है और रेस्तरां में लगी यह तस्वीर अफगानिस्तान को देखने की एकमात्र खिड़की है. हमें गर्व है कि हमारी आजादी की 100वीं वर्षगांठ है, लेकिन काबुल में हुआ हमला दिमाग पर हावी है. हम उत्सव जैसा महसूस नहीं कर रहे हैं.

15 साल पुराने इस रेस्तरां का नाम काबुल-दिल्ली भारत और अफगानिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंधों को इंगित करने के लिए रखा गया है. यह दिल्ली के उन चुनिंदा स्थानों में है जहां अफगानी व्यंजनों जैसे काबुल उज्बेकी, कोफ्ता छलाव,क्वारदाग (मटन फ्राई), कोरमा कोफ्ता और फिरनी परोसी जाती है.

लाजपत नगर और भोगल में अफगानिस्तान की अच्छी-खासी आबादी रहती है, जो गृहयुद्ध के समय भारत चली आई थी. समुदाय स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था.

लाजपत नगर में अधिकतर अफगानी, घरों में ही रहे और दुकानों में खामोशी छाई रही. हालांकि, कुछ महिलाओं को सड़क पर बकरखानी (अखबार में लिपटा बेकरी उत्पाद) लेकर जाते देखा गया.

पढ़ें: 'बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध के लिए तैयार थी भारतीय सेना'

कई रेस्तरां, दुकानें और फार्मेसी जैसे चोपन कबाब, बाल्ख सुपर मार्केट, पाकीजा बेकरी और अफगान फार्मेसी में भी रौनक नहीं दिखी. दुकानदारों ने उत्साह नहीं दिखाया और इस मौके पर कोई सजावट नहीं की गई और न ही राष्ट्रीय ध्वज लगाया.

लाजपत नगर में दस साल से बाल्ख सुपर मार्केट चला रहे मोहम्मद नसीम युसूफ गंभीर मुद्रा में कांउटर पर बैठे दिखाई दिए. उनके पीछे राजा अमनुल्ला खान की दो पुरानी तस्वीरें लगी थीं.

उन्होंने कहा, ' इतने लोगों के मारे जाने के बाद हम कैसे जश्न मना सकते हैं? हम मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. हमनें सुना है कि काबुल में भी समारोह स्थगित कर दिया गया है. संभव है, हम बाद में स्वतंत्रता दिवस मनाए.

पढ़ें: असम NRC: 10 दिन में आएगा अंतिम मसौदा, कई लोगों में बेघर होने की चिंता

अफगानिस्तान 1919 में तीसरे आंग्ल-अफगान युद्ध के बाद आजाद मुल्क बना. इस युद्ध को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई के रूप में जाना जाता है. अफगानिस्तान की आजादी का जश्न, भारत के स्वतंत्रता दिवस के चार दिन बाद 19 अगस्त को मनाया जाता है.

उधर, राजधानी काबुल को पहले सजाया गया था और सोमवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी थी. आजादी के 100 साल के मौके पर पुन:स्थापित दारुल अमन महल का उद्घाटन करने की भी योजना थी, लेकिन शनिवार को हुए हमले से पूरा देश गमगीन हो गया.

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने शनिवार रात को अफगानिस्तान की राजधानी में एक बारात घर पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी और 182 लोग घायल हुए थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL83
AFGHAN-LD CENTENARY-DELHI
Afghanistan turns 100: All quiet in Delhi's 'Little Kabul' after suicide bomb attack
By Kunal Dutt
(Eds: Adds pics, fresh inputs)
         New Delhi, Aug 19 (PTI) The Afghan community in Delhi was looking forward to celebrate 100 years of Afghanistan's independence on Monday, but the suicide bomb attack in Kabul two days ago has cast a shadow on the country's enclave with people in no mood for any celebration.
          From restaurants to department stores, the mood is sombre in Lajpat Nagar -- dubbed as 'Little Kabul' of Delhi and Bhogal, neighbouring Hazrat Nizamuddin area.
          At Kabul Delhi Restaurant in Lajpat Nagar-II, otherwise brimming with guests and known for offering choicest Afghan delicacies, had a couple of patrons only in the afternoon who ate quietly in a corner.
          Aimal Qayumi, an employee of the restaurant, points to a framed picture of Jami Masjid of Herat on the wall, and Tolo Channel (of Afghanistan) playing a recorded event on a TV screen with low volume.
          "We are missing our country and these images are our only window to Afghanistan, inside the restaurant. We are feeling proud that today marks the 100 years of our independence but the attack in Kabul is weighing heavy on our minds, we don't feel like celebrating," he said.
          The 15-year-old restaurant, named after the capital cities of India and Afghanistan to signify the cultural connect of the two countries, is one of the preferred culinary destinations in Delhi to enjoy Afghan cuisine like Kabul Uzbeki, kofta chalao, qawrdagh (mutton fry), qorma kofta, and firni (desserts).
          Kayhan Etemady, 23, an engineering student who came for a quiet lunch at the restaurant, was dejected at not being able to make it to his home in Kabul, saying his family was eagerly waiting for his arrival.
          "But as fate would have it, despite having a flight ticket for Kabul all booked for August 16, I could not go home. I am missing my family and my beloved country. Today, I could have been with my family but here I am eating alone far away in Delhi," he told PTI.
          Etemady said he is pursuing a bachelor's degree in engineering from a college in Pune and had lost his passport and other documents last month after booking his ticket.
          "I had contacted the Afghan consulate in Mumbai and relevant Indian authorities, but since I did not get the exit permit I had to come back from the Delhi airport since I could not fly. Since then, I am trying to get my permit," he rued.
          Both Lajpat Nagar and Bhogal have a sizeable population of Afghans, many of whom had migrated to India after the bloodshed and civil war in Afghanistan. The community was looking forward to commemorate the occasion.
          Afghanistan became a free nation after the Third Anglo-Afghan War in 1919, also known as the War of Independence in that country.
          The Independence Day of Afghanistan falls on August 19, just four days after India's Independence Day. Both India and Afghanistan were ruled by the British before liberating themselves with hard-earned struggle.
          The capital city of Kabul was decorated and a host of big events were planned for Monday, including the inauguration of the restored Darul Aman Palace, to commemorate the centenary of the independence but the Saturday's attack has cast a pall of gloom in that country.
          An Islamic State suicide bomber attacked a packed wedding hall in the Afghan capital on Saturday night, leaving 63 people dead and 182 injured, according to officials there.
          In Delhi's Lajpat Nagar enclave, many Afghans chose to remain mostly indoors, shops wore a quiet look, and a few women were seen hurriedly walking in the streets carrying 'bakarkhani' or other bakery items wrapped in newspapers.
          Several restaurants, department stores and pharmacies like Chopan Kebab, Balkh Super Market, Pakeezah Bakery and Afghan Pharmacy also wore a subdued look, with shopkeepers choosing to keep it low-key and not displaying Afghan flags or any decorative items despite the day being a landmark occasion.
          At Balkh Super Market, a 10-year-old store run by Mohammed Naseem Yusufi in Lajpat Nagar, two vintage portraits of King Amanullah Khan hang on the wall behind him as he sits in a sombre mood at the counter. Khan, who became the first sovereign ruler of free Afghanistan, is considered one of the main architects of the freedom struggle.
          "How can we celebrate when so many people have been killed? Our prayers are with the family. We are hearing that celebrations in Kabul have been postponed too. Maybe we can do it later too," he said.
          In Bhogal, Afghan native Mohammed Naiem Weqar, who runs Kabul Star Travels, is "feeling homesick", but he says " I am in no mood for celebration".
          "I am not excited about the occasion as so many people were killed. We are mourning the loss of lives. On 100 years of our Independence Day, we are still seeing bloodshed...feels terrible," he said.
          Etemady, when asked what he felt about his country on the centenary occasion, said, "I am terrified to go back to my country after my education. I can be blown away in a bomb blast too like my college senior was when he had gone back home a few years ago. But, it is my homeland. I love it and will go back, hoping we can bring back prosperity to war-torn Afghanistan". PTI KND KJ
CK
08192129
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.