नई दिल्ली: एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार को 24वें नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने सुनील लांबा की जगह ली है जो नौसेना में चार दशकों तक सेवाएं देने के बाद रिटायर हो गए हैं.
पदभार संभालने के बाद सिंह ने कहा कि के 24 वें प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालना मेरे लिए गौरव और सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं देश को एक ऐसी नौसेना दे सकूं जो मजबूत हो और समुद्री सीमा पर मिलने वाली चुनौतियों का सामना कर सके.
इसके अलावा उन्होंने लांबा द्वारा 42 वर्षों तक देश की नौसेना में दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- अदालत पहुंचे एडीजी राजीव कुमार, सीबीआई नोटिस को खारिज करने की मांग की
बता दें कि सिंह बिमल वर्मा ने करमबीर सिंह को नए नेवी चीफ के तौर पर नियुक्त किए जाने पर सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए कहा था कि उनको सीनियर होने के बावजूद नजर अंदाज कर सिंह को नौसेना प्रमुख बनाया जा रहा है.
फिलहाल यह मामला सशस्त्र बल अधिकरण (एएफटी) के पास लंबित है. जबकि रक्षा मंत्रालय ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया था.