ETV Bharat / bharat

जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने को लेकर रेल यातायात बाधित

सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर जामताड़ा में आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने रेल चक्का जाम किया, जिसे बलपूर्वक रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने हटाया. इस दौरान जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

सरना धर्म कोड
सरना धर्म कोड
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:53 AM IST

जामताड़ाः 2021 जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने और सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को रेल चक्का जाम आंदोलन किया गया. इसी क्रम में जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

झाझा से आसनसोल जाने वाली ईएममू हुई प्रभावित
आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रेल चक्का जाम कर पटरी पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे आसनसोल जाने वाली सवारी गाड़ी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई. प्रदर्शनकारियों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बलपूर्वक हटाया, जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो गया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : CRPF की कोबरा बटालियन में जल्द होगी महिला कमांडो की तैनाती

राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग
आदिवासी सेंगल अभियान के जामताड़ा जिला के नेता सिकंदर टुडू ने राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सेंगल अभियान के नेता ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग के साथ-साथ झारखंड में 1932 खतियान लागू करने, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ संथाली भाषा को दर्जा देने की भी मांग की.

जामताड़ाः 2021 जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने और सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को रेल चक्का जाम आंदोलन किया गया. इसी क्रम में जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

झाझा से आसनसोल जाने वाली ईएममू हुई प्रभावित
आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रेल चक्का जाम कर पटरी पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे आसनसोल जाने वाली सवारी गाड़ी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई. प्रदर्शनकारियों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बलपूर्वक हटाया, जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो गया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : CRPF की कोबरा बटालियन में जल्द होगी महिला कमांडो की तैनाती

राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग
आदिवासी सेंगल अभियान के जामताड़ा जिला के नेता सिकंदर टुडू ने राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सेंगल अभियान के नेता ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग के साथ-साथ झारखंड में 1932 खतियान लागू करने, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ संथाली भाषा को दर्जा देने की भी मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.