ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन चौधरी बोले - तेजी से खत्म हो रहा मोदी का जादू - adhir ranjan says modi magic disappearing now

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रतिनिधि अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी का जादू अब तेजी से खत्म हो रहा है. जानें और क्या कुछ बोले चौधरी...

फाइल फोटो :अजीत रंजन चौधरी
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:41 PM IST

कोलकाता : महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तथाकथित 'मोदी का जादू' तेजी से खत्म हो रहा है. चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले दिनों में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेंगे.

अहम बात है, इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में भगवा दल की जबर्दस्त जीत के बाद पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस से टक्कर मिली है.

चौधरी ने कहा, 'हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि मोदी का जादू तेजी से खत्म हो रहा है. यह नतीजे सरकार की जन विरोधी नीतियों और आर्थिक मंदी पर लोगों की निराशा को दिखाते हैं.'

उन्होंने कहा कि परिणाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे.

चौधरी ने कहा, 'हरियाणा में पार्टी की लड़ने की भावना हमें देशभर में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेगी.'

पढ़ें - हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सस्पेंस बरकरार

भाजपा शासित हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा सामने आई है और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ‘किंग मेकर’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

हालांकि, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे 40 सीटें मीली हैं जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं.

पश्चिम बंगाल से पांच बार के सांसद चौधरी ने कहा, 'भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने के लिए खरीद-फरोख्त शुरू करेगी. देखना है कि क्या भाजपा जनादेश का सम्मान करती है या इसके खिलाफ जाती है और सरकार बनाने के लिए तमाम अनैतिक काम करती है.'

कोलकाता : महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तथाकथित 'मोदी का जादू' तेजी से खत्म हो रहा है. चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले दिनों में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेंगे.

अहम बात है, इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में भगवा दल की जबर्दस्त जीत के बाद पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस से टक्कर मिली है.

चौधरी ने कहा, 'हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि मोदी का जादू तेजी से खत्म हो रहा है. यह नतीजे सरकार की जन विरोधी नीतियों और आर्थिक मंदी पर लोगों की निराशा को दिखाते हैं.'

उन्होंने कहा कि परिणाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे.

चौधरी ने कहा, 'हरियाणा में पार्टी की लड़ने की भावना हमें देशभर में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेगी.'

पढ़ें - हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सस्पेंस बरकरार

भाजपा शासित हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा सामने आई है और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ‘किंग मेकर’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

हालांकि, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे 40 सीटें मीली हैं जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं.

पश्चिम बंगाल से पांच बार के सांसद चौधरी ने कहा, 'भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने के लिए खरीद-फरोख्त शुरू करेगी. देखना है कि क्या भाजपा जनादेश का सम्मान करती है या इसके खिलाफ जाती है और सरकार बनाने के लिए तमाम अनैतिक काम करती है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL25
ASSEMBLY POLLS-ADHIR
Modi magic waning fast : Adhir Chowdhury
         Kolkata, Oct 24 (PTI) Elated over the party's
performance in the assembly polls in Maharastra and Haryana,
the leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury
Thursday said the so called "Modi magic" is fast waning.
         The result of the assembly polls in the two states
will help to rejuvenate Congress in the days to come, he said.
         In the first assembly elections after BJP's
triumph in the Lok Sabha polls in May, the saffron party's
electoral juggernaut has met with some resistance in
Maharashtra and Haryana with a resurgent Congress performing
creditably in the northern state.
         "The election results of Haryana and Maharastra has
shown that the Modi magic is waning too fast. The results are
a reflection of the frustration of the people with the
anti-people policies of the government and the economic
slowdown," Chowdhury told PTI.
         The results will boost the morale of the rank and file
of the Congress. "The fighting spirit of the party in Harayana
will help us to rejuvenate the party across the country," he
said.
         BJP-ruled Haryana now appears headed for a hung
assembly and JJP chief Dushyant Chautala is set to become the
kingmaker. BJP, however, is set to emerge as the single
largest party in Haryana followed by Congress.
         Chowdhury expressed his doubts whether BJP will play
it "fair" during the government formation in Haryana.
         "Horse trading by BJP will now start in Haryana to
form the government. It is to be seen whether BJP respects
the people's mandate or it goes against it and gets its hands
dirty by using all sorts of unethical means to form the
government," the five time MP from West Bengal, said.
          In Haryana, the Congress, which failed to bag even
one seat in the Lok Sabha polls, won or was ahead in 31 of the
90 seats at stake compared to its previous tally of 15. The
BJP, which had 47 seats in the outgoing 90-member house, has
won or is ahead in 40 seats. The half-way mark is 46.
         All eyes are on the fledgling Jannayak Janta Party
(JJP), which was floated last year by Dushyant Chautala a
former MP from Hisar, after a vertical split in the once
powerful INLD.
         As per the results and trends available in
Maharashtra, The BJP-Shiv Sena coalition is on course to
retain power in Maharashtra albeit with a reduced majority.
The opposition Congress-NCP alliance has put up a good show.
BJP's tally in the 288-member assembly is 99 and 57 for Shiv
Sena.
         NCP has won or is ahead in 55 while the Congress'
tally was 44. The NCP and the Congress bagged 41 and 42 seats
respectively in the outgoing house.
         In the 2014 polls, the BJP and the Sena had contested
separately and won 122 and 63 seats respectively. Shiv Sena
had joined the Fadnavis-led government more than a month after
it was formed. PTI PNT
KK
KK
10241900
NNNN
Last Updated : Oct 24, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.