ETV Bharat / bharat

भारतीय सांसदों को कश्मीर जाने से रोकना संसद और देश का अपमान : अधीर रंजन

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 9:34 PM IST

शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सांसदों को जाने से रोका जा रहा है और यूरोपीय संघ के सांसदों को वहां घुमाया जा रहा है? जानें और क्या कहा सांसद ने...

अधीर रंजन

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूरोपीय संघ के सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय संसद के सदस्यों को राज्य में जाने से रोका जा रहा है, जो 'संसद एवं देश का अपमान' है.

चौधरी ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह 'जुल्म' हो रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में बोलते अधीर रंजन चौधरी.

अधीर रंजन चौधरी ने यूरोपीय सांसदों के लिए विवादित शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह देखेंगे कि इस शब्द को कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए.

चौधरी ने कहा कि गत पांच अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को आश्वासन दिया था कि फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में नहीं लिया गया है और उनकी सेहत खराब है, लेकिन वह 108 दिनों से हिरासत में हैं.

उन्होंने कहा, 'यह अन्याय और जुल्म क्यों?' चौधरी ने मांग की कि नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला को तत्काल रिहा कर सदन में लाया जाए.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सांसदों को कश्मीर जाने की इजाजत नहीं है और कांग्नेस ने ता राहुल गांधी को श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया, लेकिन यूरोपीय सांसदों को कश्मीर दौरे की इजाजत दे दी गयी.

चौधरी ने आरोप लगाया, 'यह सभी सांसदों का अपमान है. सरकार जम्मू-कश्मीर को आंतरिक मामला बताती है, लेकिन उसने इसे अंतरराष्ट्रीय मामला बना दिया.' चौधरी ने इस विषय पर सदन में चर्चा की भी मांग की.'

पढ़ें : शीतकालीन सत्र: पहले ही दिन BJP सांसदों ने उठाया हवा-पानी का मुद्दा

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने का भी विषय उठाया.

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूरोपीय संघ के सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय संसद के सदस्यों को राज्य में जाने से रोका जा रहा है, जो 'संसद एवं देश का अपमान' है.

चौधरी ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह 'जुल्म' हो रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में बोलते अधीर रंजन चौधरी.

अधीर रंजन चौधरी ने यूरोपीय सांसदों के लिए विवादित शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह देखेंगे कि इस शब्द को कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए.

चौधरी ने कहा कि गत पांच अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को आश्वासन दिया था कि फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में नहीं लिया गया है और उनकी सेहत खराब है, लेकिन वह 108 दिनों से हिरासत में हैं.

उन्होंने कहा, 'यह अन्याय और जुल्म क्यों?' चौधरी ने मांग की कि नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला को तत्काल रिहा कर सदन में लाया जाए.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सांसदों को कश्मीर जाने की इजाजत नहीं है और कांग्नेस ने ता राहुल गांधी को श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया, लेकिन यूरोपीय सांसदों को कश्मीर दौरे की इजाजत दे दी गयी.

चौधरी ने आरोप लगाया, 'यह सभी सांसदों का अपमान है. सरकार जम्मू-कश्मीर को आंतरिक मामला बताती है, लेकिन उसने इसे अंतरराष्ट्रीय मामला बना दिया.' चौधरी ने इस विषय पर सदन में चर्चा की भी मांग की.'

पढ़ें : शीतकालीन सत्र: पहले ही दिन BJP सांसदों ने उठाया हवा-पानी का मुद्दा

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने का भी विषय उठाया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 18, 2019, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.