ETV Bharat / bharat

16वीं लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पढ़ें PM मोदी का अंतिम भाषण - सोलहवीं लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली: 16वीं लोकसभा का आज अंतिम कार्यदिवस रहा है. इसी के साथ नरेंद्र मोदी सरकार का छठा बजट सत्र समाप्त भी हो गया. सभापति सुमित्लोरा महाजन ने लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की. इससे पहले समाधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया.

लोकसभा में नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 8:58 PM IST

लोकसभा में नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन सुचारू रूप से चलाने के लिए सभापति सुमित्रा महाजन का आभार जताया. उन्होंने रचनात्मक आलोचना के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद दिया. इस दौरान वे राहुल गांधी पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके. बिंदुवार पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
undefined
  • मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि 'गले मिलना और गले पड़ना' क्या होता है.
    • पहली बार इस सदन में आने पर ही मुझे पता चला कि गले मिलने और गले पड़ने में क्या अंतर होता है।

      इसी सदन में मैंने पहली बार आंखों की गुस्ताखियों वाला खेल भी देखा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/XBOwS7Td7U

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुझ जैसे नए सांसद ने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यहां आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूं, इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं.
    • मुझ जैसे नए सांसद ने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यहां आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूं, इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/TfbYrumhUh

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है.
    • आज विश्व में भारत का जो कद बढ़ा है, उसके मूल में 2014 में 30 साल बाद बनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। इसका यश पूर्ण रूप से देश की सवा सौ करोड़ जनता को जाता है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi, लोकसभा में #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/fkfREDqIld

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बड़े-बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए.
  • पहली बार संसद में आँखों की गुस्ताखियां देखीं.
  • कभी सुनते थे संसद में भूकंप आ जाएगा. 5 साल का कार्यकाल हो गया कभी भकंप नहीं आया.
    • सदन में हम सुनते थे कि भूकंप आएगा, लेकिन 5 साल का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है और कोई भूकंप नहीं आया।

      कभी हवाई जहाज उड़ाए गए, पर लोकतंत्र और लोकसभा की मर्यादा इतनी ऊंची है कि इसे कोई फर्क नहीं पड़ा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/xIgsj1FR1u

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है
  • इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं.
  • पिछले 5 साल में भारत ने मानवता के काम में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है.
    • मानवता के काम में भारत ने दुनिया में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। योग आज पूरे विश्व में गौरव का विषय बन गया है। यूएन के अंदर बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है: पीएम श्री @narendramodi #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/U6phKAlmS2

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण लिए बड़े फैसले.
  • सबसे ज्यादा सेटेलाइट लांच हमारे कार्यकाल में हुए.
  • ऊर्जा बचत के क्षेत्र में भारत का उल्लेखनीय योगदान.
  • भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है.खुशी की बात है कि भारत हमारे कार्यकाल में दुनिया की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बनी.
  • आजाद भारत में 2014 के साल में करीब 30 साल के बाद कांग्रेस गोत्र से अलग सरकार बनी.
  • 85 फीसदी के परिणाम से वे 16वीं लोकसभा से जा रहे हैं.
    लोकसभा में नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • आठ सत्रों में 100 फीसदी से ज्यादा काम हुआ.
  • सभी महिला सांसद अभिनंदन की अधिकारी है.
  • पहली बार भारत में रक्षामंत्री एक महिला बनीं हैं.
  • बता दें कि 16वीं लोकसभा में कुल 66 महिला सांसद निर्वाचित हुई हैं. (लोकसभा वेबसाइट)
undefined

लोकसभा में नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन सुचारू रूप से चलाने के लिए सभापति सुमित्रा महाजन का आभार जताया. उन्होंने रचनात्मक आलोचना के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद दिया. इस दौरान वे राहुल गांधी पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके. बिंदुवार पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
undefined
  • मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि 'गले मिलना और गले पड़ना' क्या होता है.
    • पहली बार इस सदन में आने पर ही मुझे पता चला कि गले मिलने और गले पड़ने में क्या अंतर होता है।

      इसी सदन में मैंने पहली बार आंखों की गुस्ताखियों वाला खेल भी देखा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/XBOwS7Td7U

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुझ जैसे नए सांसद ने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यहां आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूं, इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं.
    • मुझ जैसे नए सांसद ने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यहां आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूं, इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/TfbYrumhUh

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है.
    • आज विश्व में भारत का जो कद बढ़ा है, उसके मूल में 2014 में 30 साल बाद बनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। इसका यश पूर्ण रूप से देश की सवा सौ करोड़ जनता को जाता है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi, लोकसभा में #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/fkfREDqIld

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बड़े-बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए.
  • पहली बार संसद में आँखों की गुस्ताखियां देखीं.
  • कभी सुनते थे संसद में भूकंप आ जाएगा. 5 साल का कार्यकाल हो गया कभी भकंप नहीं आया.
    • सदन में हम सुनते थे कि भूकंप आएगा, लेकिन 5 साल का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है और कोई भूकंप नहीं आया।

      कभी हवाई जहाज उड़ाए गए, पर लोकतंत्र और लोकसभा की मर्यादा इतनी ऊंची है कि इसे कोई फर्क नहीं पड़ा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/xIgsj1FR1u

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है
  • इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं.
  • पिछले 5 साल में भारत ने मानवता के काम में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है.
    • मानवता के काम में भारत ने दुनिया में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। योग आज पूरे विश्व में गौरव का विषय बन गया है। यूएन के अंदर बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है: पीएम श्री @narendramodi #DeshKaLeaderModi pic.twitter.com/U6phKAlmS2

      — BJP (@BJP4India) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण लिए बड़े फैसले.
  • सबसे ज्यादा सेटेलाइट लांच हमारे कार्यकाल में हुए.
  • ऊर्जा बचत के क्षेत्र में भारत का उल्लेखनीय योगदान.
  • भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है.खुशी की बात है कि भारत हमारे कार्यकाल में दुनिया की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बनी.
  • आजाद भारत में 2014 के साल में करीब 30 साल के बाद कांग्रेस गोत्र से अलग सरकार बनी.
  • 85 फीसदी के परिणाम से वे 16वीं लोकसभा से जा रहे हैं.
    लोकसभा में नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • आठ सत्रों में 100 फीसदी से ज्यादा काम हुआ.
  • सभी महिला सांसद अभिनंदन की अधिकारी है.
  • पहली बार भारत में रक्षामंत्री एक महिला बनीं हैं.
  • बता दें कि 16वीं लोकसभा में कुल 66 महिला सांसद निर्वाचित हुई हैं. (लोकसभा वेबसाइट)
undefined
Intro:Body:

modi in lok sabha


Conclusion:
Last Updated : Feb 13, 2019, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.