ETV Bharat / bharat

यूएन की 75वीं वर्षगांठ : पूर्व संध्या पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:42 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि पीएम मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र ECOSOC को संबोधित करेंगे. यह एक वर्चुअल सम्मेलन होगा, जिसमें पीएम मोदी मुख्य वक्ता होंगे.

address of PM modi at UN
पीएम मोदी यूएन की 75वीं वर्षगांठ पर करेंगे संबोधित

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी 17 जुलाई को भाषण देंगे. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के उच्च-स्तरीय खंड के विदाई समारोह (Valedictory) में पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

मोदी के साथ नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग भी संबोधित करेंगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी सत्र को संबोधित करेंगे. उच्च-स्तरीय सेगमेंट की थीम- 'बहुपक्षवाद : 75 वीं वर्षगांठ पर हमें कैसे यूएन की आवश्यकता है,' तय किया गया है.

हर साल होने वाला यह उच्च स्तरीय सत्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के वार्षिक काम के नतीजे को दिखाता है तथा सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षा जगत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों के एक विविध समूह को एकजुट करता है.

TS Tirumurti
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति का ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को इसी वर्ष मिली जीत के बाद इस वैश्विक मंच पर पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा. बता दें कि 1946 में ECOSOC का पहला अध्यक्ष भारत ही बना था.

बता दें कि भारत को दो साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर गत महीने चुना गया.

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 'संशोधित बहुपक्षवाद' (Reformed Multilateralism) भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है.

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रसार को रोकने के दृष्टिकोण से दुनियाभर में अधिकांश सम्मेलन के आयोजन का तरीका बदलता जा रहा है. इसी कड़ी में यूएन की वर्षगांठ भी वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी.

इससे पहले मोदी ने जनवरी, 2016 में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की 70वीं वर्षगांठ पर वर्चुअल रूप से संबोधित किया था. भारत का इस परिषद से करीबी जुड़ाव रहा है.

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी 17 जुलाई को भाषण देंगे. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के उच्च-स्तरीय खंड के विदाई समारोह (Valedictory) में पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

मोदी के साथ नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग भी संबोधित करेंगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी सत्र को संबोधित करेंगे. उच्च-स्तरीय सेगमेंट की थीम- 'बहुपक्षवाद : 75 वीं वर्षगांठ पर हमें कैसे यूएन की आवश्यकता है,' तय किया गया है.

हर साल होने वाला यह उच्च स्तरीय सत्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के वार्षिक काम के नतीजे को दिखाता है तथा सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षा जगत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों के एक विविध समूह को एकजुट करता है.

TS Tirumurti
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति का ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को इसी वर्ष मिली जीत के बाद इस वैश्विक मंच पर पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा. बता दें कि 1946 में ECOSOC का पहला अध्यक्ष भारत ही बना था.

बता दें कि भारत को दो साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर गत महीने चुना गया.

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 'संशोधित बहुपक्षवाद' (Reformed Multilateralism) भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है.

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रसार को रोकने के दृष्टिकोण से दुनियाभर में अधिकांश सम्मेलन के आयोजन का तरीका बदलता जा रहा है. इसी कड़ी में यूएन की वर्षगांठ भी वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी.

इससे पहले मोदी ने जनवरी, 2016 में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की 70वीं वर्षगांठ पर वर्चुअल रूप से संबोधित किया था. भारत का इस परिषद से करीबी जुड़ाव रहा है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.