नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैभव शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन वैज्ञानिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने आज अपने सुझाव और विचार पेश किए. आप में से अधिकांश ने भारतीय शैक्षणिक और अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र की अपने विदेशी समकक्षों के साथ सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला.
पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं. सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में बदलाव की दिशा में हमारे प्रयासों का मूल विज्ञान है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने किसानों की मदद के लिए शीर्ष श्रेणी के वैज्ञानिक अनुसंधान चाहते हैं. हमारे कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों ने दालों के हमारे उत्पादन को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज हम दाल का बहुत ही कम हिस्सा आयात करते हैं. हमारा खाद्यान्न उत्पादन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना टीके के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया था. कार्यालय ने अपने बयान में कहा गया था कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है, जो दुनियाभर की अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं.