नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आयोजित पहली भारत-लक्जमबर्ग द्विपक्षीय समिट में पीएम मोदी ने लिया भाग. इस दौरान पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लक्ज़मबर्ग के फैसले का स्वागत किया.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में लक्जमबर्ग के चार उपग्रहों को लॉन्च किया. हम अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लक्जमबर्ग के फैसले का स्वागत करते हैं.
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से वहां मारे गए लोगों की ओर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मैं 130 करोड़ भारतीयों की ओर से लक्जमबर्ग में हुआ मानवीय नुकसान पर संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि आज की हमारी बैठक काफी अहम है. हम विभिन्न मंचों पर मिलते रहे हैं लेकिन यह दोनों देशों के बीच पहली समिट है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश कोरोना से रिकवरी के लिए उपयोगी हो साबित हो सकते हैं. दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक, स्वत्रंता और कानून राज्य जैसे साझा आदर्श दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध बढ़ाने के लिए अपार संभावनाएं हैं.
वहीं , लक्समबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल ने कहा कि मैं अंतरिक्ष और वित्त के क्षेत्र में समझौतों का स्वागत करता हूं. हम जानते हैं कि जब हम साथ काम करते हैं, तो हम मजबूत होते हैं. आपके द्वारा हम पर भरोसा किया जा सकता है.हमने 2021-22 के कार्यकाल के लिए UNSC में भारत के चुनाव का समर्थन और स्वागत किया है.