कोरापुट : ओडिशा के कोरापुट जिले में डंगरी गांव के लोग पानी की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां हैंडपंप से भी पानी नहीं आता है.
भीषण गर्मी में परेशानी का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि जिस हैंडपंप से पानी आता भी है, वह भी पीने योग्य नहीं है.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने एक कुआं खुदवाया है, लेकिन वहां कीचड़ है. पानी प्रयोग करने के लायक नहीं है.
कहीं से भी पीने योग्य पानी न मिलने पर डंगरी गांव के लोग छोटे झरने में बह रहे पानी को छान कर पेयजल का इंतजाम करते हैं.
डंगरी के ग्रामीण जैसे-तैसे पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. उनका कहना है कि पानी का झरना काफी दूर है, लेकिन मजबूरी के कारण कुछ लोगों को समूह बनाकर प्रतिदिन वहां से पानी लाने जाना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से मदद की अपील की है.
ईटीवी भारत ने इस बारे में कोरापुट गोष्ठि उन्नयन अधिकारी (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) नरेंद्र नायक से संपर्क किया. हालांकि, उन्होंने ग्रामीणों की मदद करने का आश्वासन देने के सिवाय वर्तमान हालात पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.