चेन्नई : तमिलनाडु में छोटे परदे की चर्चित अदाकारा चित्रा उपनगर नजरथपेट में एक होटल में कमरे के भीतर मृत मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि चित्रा ने आत्महत्या की.
बता दें कि नौ दिसंबर को वीजे चित्रा का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था. चित्रा के मंगेतर हेमनाथ भी घटना के समय उसके साथ थे. कुछ महीने पहले ही उनकी सगाई हुई थी. निकटवर्ती स्थान पर शूटिंग के बाद चित्रा बेंगलुरु बायपास के एक होटल में पहुंची थीं. उन्होंने अपने मंगेतर को बताया था कि वह स्नान करने के बाद बाहर आ जाएंगी. मंगेतर कमरे में उसका इंतजार कर रहा था.
पढ़ें :- अभिनेत्री वीजे चित्रा की मां ने लगाया बेटी के मंगेतर पर हत्या का आरोप
अदाकारा के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की मौत के मामले में किसी पर शक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने किसी तनाव या दुख की बात नहीं की थी. वहीं अभिनेत्री की मां विजया ने कहा कि उनकी बेटी एक बहादुर लड़की है, जो आत्महत्या नहीं कर सकती. उनकी मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके मंगेतर हेमनाथ ने की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.