इंदौर : शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस ने रासुका की करवाई की थी. वहीं रासुका के तहत दो आरोपियों को जबलपुर जेल भेजा गया था. जहां एक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है. जिसकी जानकारी मिलने पर पुसिकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं चार आरोपियों पर रासुका के तहत करवाई की गई. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें सब नॉर्मल था और फिर उन्हें जबलपुर जेल भेज दिया गया था. लेकिन इनमें से एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढे़ं : अस्पतालों में एक लाख से अधिक आइसोलेशन बेड, जल्द मिलेंगी टेस्ट किट : स्वास्थ्य मंत्रालय
आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इंदौर प्रशासन के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं. गिरफ्तारी के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी और उससे पहले भी मरीज के संपर्क में कितने लोग आए हैं. ये तमाम जानाकारी जुटाना आसान नहीं होगा.