ETV Bharat / bharat

दिल्ली : छात्र की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस बोली- न दें सांप्रदायिक रंग - du student murder case of Adarsh Nagar

आदर्श नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की नाराजगी के बाद शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मिलने गए. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे. भाजपा और कुछ हिंदूवादी संगठनों के भी कई नेता उनके परिवार से मिलने गए. पुलिस ने कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग न दें. यह दो परिवारों के बीच का मामला है.

Adarsh Nagar
डीयू के छात्र की हत्या
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली : बीते बुधवार आदर्श नगर के मूलचंद कॉलोनी में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. हत्या के एक दिन बाद आदर्श नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें तीन नाबालिग हैं. तीनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार को पहुंचे. उन्होंने कहा कि बड़ा अपराध हुआ है. छात्र आईपीएस अधिकारी बनना चाहता था. दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले.

उन्होंने कहा कि परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

बता दें कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के जबरदस्ती एक लड़की को खींच कर ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लड़की के जानकार हैं, जिन्होंने छात्र की पीट-पीटकर हत्या की है.

आरोपियों का सीसीटीवी आया सामने
इससे पहले मृतक छात्र के चाचा ने बताया कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली सरकार की ओर से कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया और न ही इस बारे में उन्हें कोई जानकारी है. हालांकि अंतिम संस्कार वाले दिन इलाके के विधायक पवन शर्मा जरूर श्मशान घाट पहुंचे थे, लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि इन लोगों से मिलने के लिए नहीं आया.

पढ़ें: यूपी : गैंगरेप की कोशिश के बाद पीड़िता को चलती गाड़ी से फेंका

आरोपियों को भेजा जेल
आदर्श नगर थाना पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि छात्र राहुल की जहांगीरपुरी की एक लड़की से दोस्ती थी. उसके परिवार ने इस पर आपत्ति जताई, तो लड़की के रिश्तेदारों ने छात्र की पिटाई कर दी. उसके बाद उसकी मौत हो गई. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे मामले को कोई सांप्रदायिक रंग न दें. उनके अनुसार यह दो परिवारों के बीच का विवाद है.

इस मामले में दो बालिग आरोपी मोहम्मद अफरोज और मुनव्वर हसन हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी तीन छात्रों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

खबरों के मुताबिक पीड़ित परिवार से कुछ हिंदूवादी संगठनों के नेता भी मिलने गए.

नई दिल्ली : बीते बुधवार आदर्श नगर के मूलचंद कॉलोनी में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. हत्या के एक दिन बाद आदर्श नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें तीन नाबालिग हैं. तीनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार को पहुंचे. उन्होंने कहा कि बड़ा अपराध हुआ है. छात्र आईपीएस अधिकारी बनना चाहता था. दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले.

उन्होंने कहा कि परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

बता दें कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के जबरदस्ती एक लड़की को खींच कर ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लड़की के जानकार हैं, जिन्होंने छात्र की पीट-पीटकर हत्या की है.

आरोपियों का सीसीटीवी आया सामने
इससे पहले मृतक छात्र के चाचा ने बताया कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली सरकार की ओर से कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया और न ही इस बारे में उन्हें कोई जानकारी है. हालांकि अंतिम संस्कार वाले दिन इलाके के विधायक पवन शर्मा जरूर श्मशान घाट पहुंचे थे, लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि इन लोगों से मिलने के लिए नहीं आया.

पढ़ें: यूपी : गैंगरेप की कोशिश के बाद पीड़िता को चलती गाड़ी से फेंका

आरोपियों को भेजा जेल
आदर्श नगर थाना पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि छात्र राहुल की जहांगीरपुरी की एक लड़की से दोस्ती थी. उसके परिवार ने इस पर आपत्ति जताई, तो लड़की के रिश्तेदारों ने छात्र की पिटाई कर दी. उसके बाद उसकी मौत हो गई. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे मामले को कोई सांप्रदायिक रंग न दें. उनके अनुसार यह दो परिवारों के बीच का विवाद है.

इस मामले में दो बालिग आरोपी मोहम्मद अफरोज और मुनव्वर हसन हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी तीन छात्रों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

खबरों के मुताबिक पीड़ित परिवार से कुछ हिंदूवादी संगठनों के नेता भी मिलने गए.

Last Updated : Oct 10, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.