अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा के बाद से लोगों में आस्था का अटूट विश्वास अब मंदिर निर्माण के भव्य स्वरूप में बदलता जा रहा है. साथ ही घोषित हुए सदस्यों में अयोध्या के राज परिवार सदस्य विमलेंद्र मोहन मिश्रा को रिसीवर कमिश्नर अयोध्या मंडल ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सभी अकाउंट डिटेल्स और अन्य तकनीकी प्रभार भी सौंप दिए हैं. अब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के कमिश्नर ही इसके रिसीवर हुआ करते थे, लेकिन ट्रस्ट और ट्रस्टी की घोषणा के बाद से इसे कमिश्नर ने उन्हें सौंप दिया है.
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पास मंदिर निर्माण के नाम पर अब तक जमा हुई लगभग 82 करोड़ से ज्यादा की रकम है. ये राशि एसबीआई के दो अकाउंट में जमा है. इसमें एक अकाउंट में 60 करोड़ 75 लाख 54 हजार रुपये की एफडी व अन्य सामान जमा हैं. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के दूसरे अकाउंट में दो करोड़ 81 लाख रुपये कैश जमा है. दोनों अकाउंट ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- देश का पहला गन्ना मॉडल बना उत्तर प्रदेशः मंत्री सुरेश राणा
इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि न्यास में मौजूदा समय में सोने की छड़, बिस्किट और अन्य रूप में मौजूद लगभग 2 किलो, 300 ग्राम सोना और 5019.98 ग्राम चांदी मौजूद है. इनके अलावा अन्य कीमती ज्वैलरी व 1531 ग्राम के धातु मौजूद हैं. सदन में पीएम मोदी ने भी ट्रस्ट की घोषणा करने के बाद कहा था कि इस मंदिर को जन सहयोग से बनाएंगे.