श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि बस सुरानकोट से जम्मू जा रही थी और सियोतलांबरी में यह दुर्घटना हुई. पुलिस के अनुसार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हैं.
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पुंछ में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी में BSF जवान घायल
उन्होंने बताया कि कई घायलों की स्थिति गंभीर है.