नई दिल्ली : असम के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के केंद्र के कथित कदम के खिलाफ प्रभावशाली ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) ने मोर्चा खोल दिया है.
एबीएसयू के अध्यक्ष प्रमोद बोरो ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनका संगठन छह असम समुदायों (कोच राजभोंगशी, ताई अहोम, चुटिया, मटाक, मोरन और टी ट्राईब ) को सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने वाले कदम का विरोध करेगा.
बोरो ने कहा, 'इन समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की जरूरत नहीं है. वे किसी चीज से वंचित नहीं हैं. वास्तव में, वे समाज की मुख्यधारा में आते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर इन छः समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला तो पहले से शामिल अनुसूचित जनजाति समुदायों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
बता दें कि जनवरी में, भाजपा सरकार ने असम के छह समुदायों को एसटी का दर्जा देने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2019 को राज्यसभा में पेश किया था. इस विधेयक में इन छह समुदायों को एसटी कैटेगरी में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था.
पढ़ें-राष्ट्रपति कोविंद की राज्यों से अपील - आयुष्मान भारत कार्यक्रम यथाशीघ्र लागू करें
लेकिन उच्च सदन में भाजपा सदस्यों के विरोध और संख्या में कमी के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका.
इस साल की शुरुआत में, बीजेपी की अगुवाई वाली असम सरकार ने इन छह समुदायों की भाषा, संस्कृति और साहित्य को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक मंत्री समूह (GoM) का गठन किया है.
हालांकि राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के नेतृत्व वाले मंत्री समूह ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौपी है.
दूसरी तरफ कोच राजभोंगशी के नेता त्रिलोक्य रे ने कहा कि कोच राजभोंगशी और पांच अन्य समुदायों को एसटी का दर्जा नहीं देने की यह राजनीतिक साजिश है.
रे ने कहा, 'असम विधानसभा में बीपीएफ के 12 विधायक हैं और एक राज्यसभा सांसद हैं . वे भाजपा सरकार के साझेदार हैं. अगर सरकार हमें जल्द से जल्द अनसूचित जनजाति का दर्जा नहीं देती है, तो उन्हे इसका खामियाजा 2021 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.'
पढ़ें-अब उन्नाव में जिंदा जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता
दिलचस्प यह है कि असम के ताई अहोम समुदाय को एसटी का दर्जा देने के लिए असम के विद्रोही संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने मांग की है.
अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने के बाद इन समुदायों को सरकारी योजनाओं से विशेष लाभ के अलावा शिक्षा, छात्रवृत्ति, नौकरियों में आरक्षण भी मिलेगा.
अनुसूचित जनजाति की मांग करने वाले समुदायों ने यह भी दावा किया कि वे अनुसूचित जनजाति का दर्जा पाने के लिए आवश्यक सभी मानदंडों को पूरा करते हैं.
राजभोंगशी के नेता रे ने कहा, 'हम एसटी का दर्जा पाने के लिए सभी मानदंडों को पूरा करते हैं.'
अनुसूचित जनजाति के रूप में एक समुदाय के विनिर्देशन के लिए वर्तमान में दिए गए मानदंड 1. आदिम लक्षणों के संकेत हैं. 2. विशिष्ट संस्कृति, 3. भौगोलिक अलगाव, 4. बड़े पैमाने पर समुदाय के साथ संपर्क में शर्म और 5. पिछड़ापन, जैसे सम्याओं से जूझ रहे हैं.
हालांकि, एबीएसयू के साथ-साथ, 19 एसटी समुदाय ने इन छह समुदायों को एसटी का दर्जा देने का विरोध किया है.