नई दिल्ली/पटना: बिहार की दरभंगा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विवादित बयान दिया है. सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को वंदे मातरम बोलने में परेशानी है. इतना ही नहीं उन्होंने नाथूराम गोडसे को देश का पहला आतंकी बताया है.
बिहार के पूर्व मंत्री रह चुके सिद्दकी ने कहा कि उन्हें भारत माता की जय बोलने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाना उनकी आस्था के खिलाफ है.
दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की चुनौती भी दी. उन्होंने गोडसे को देश का पहला आतंकवादी करार दिया.
सिद्दीकी ने कहा, 'जो एकेश्वर में विश्वास रखता है वह कभी भी वंदे मातरम नहीं गाएगा.' हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें भारत माता की जय का नारा लगाने में कोई समस्या नहीं है.
पढ़ें-मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका, BJP को वोट करने की मिली 'सजा'
राजद नेता ने गोडसे के आरएसएस के साथ कथित संबंधों के संदर्भ में कहा, 'महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी था. क्या मोदी सार्वजनिक रूप से गोडसे की निंदा करेंगे?'
बीजेपी ने सिद्दीकी के बयान की निंदा की है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आजम खान और महबूबा मुफ्ती की कड़ी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता सिद्दीकी को जरूर सबक सिखाएगी.