कोल्लम : केरल के कोल्लम जिले में कुलथुपुझा क्षेत्र के पास लगभग 14 गोलियां पाई गईं. दो नागरिकों ने सड़क किनारे कुछ संदिग्ध डिब्बे देखे और इसमें गोलियां बरामद की गईं. बाद में पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस के मुताबिक गोलियां सात एमएम की हैं, और इनका प्रयोग लंबी दूरी तक मार करने वाली राइफल में किया जाता है.
पुलिस ने बताया कि गोलियों पर पीओएफ मेकिंग लिखा गया है. पीओएफ का अर्थ पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री है, लेकिन इस तथ्य की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच किए जाने की जरूरत है.
केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के अनुसार दो लोगों को शनिवार को कुलाथपुझा में 14 कारतूस मिले. यह स्थान तमिलनाडु की सीमा से लगा है. डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोलियां विदेश में बनी हैं. उन्होंने कहा, आतंकवाद निरोधक दस्ता मामले की जांच करेगा.'
केरल पुलिस ने पहले कहा था कि एक बैलिस्टिक्स टीम गोलियों और बंदूक के निर्माण का निरीक्षण और निर्धारण करेगी जिससे उनका उपयोग किया जा सकता है.
पढ़ें : केरल पुलिस पर कैग की रिपोर्ट : गायब मिले राइफल-कारतूस, विपक्ष हमलावर
वहीं, इसी तरह की एक और घटना में केरल-कर्नाटक सीमा पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति से देसी बंदूक में इस्तेमाल होने वाले 60 कारतूस बरामद किए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कारतूस रखने को लेकर जरूरी दस्तावेज नहीं थे. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
आपको बता दें कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन (एसएपीबी) में 5.56 एमएम की इंसास राइफलों और 12,061 कारतूसों के गायब होने का चौंकाने वाला खुलासा किया था. यह भंडाफोड़ एक संयुक्त जांच-पड़ताल में हुआ.