ETV Bharat / bharat

झारखंड : कक्षा 9 की छात्रा आयुषी ने संस्कृत में गाए देशभक्ति गीत

देवघर की 9वीं कक्षा की छात्रा आयुषी आन्या ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई देशभक्ति गीत संस्कृत में गाए. इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयुषी के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता जा रहा है.

ETV BHARAT
कक्षा 9 की छात्रा आयुषी आन्या
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:35 AM IST

देवघर : गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में तैयारिया जोर-शोर से चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी सहित सभी राज्यों में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन के बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस निमित्त कलाकार भी अपने स्तर पर तैयारियां करते हैं. कुछ ऐसा ही देवघर की 9वीं कक्षा की छात्रा आयुषी आन्या ने भी किया है. आन्या ने संस्कृत में कई देशभक्ति गाने गाए हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा
दरअसल, आयुषी किसी भी गाने को संस्कृत में गा सकती हैं. आयुषी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई देशभक्ति गीत संस्कृत में गाए. उनके गाए गाने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इससे आन्या के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है.

कक्षा 9 की छात्रा आयुषी ने संस्कृत में गाए देशभक्ति गीत.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन पहुंचे ब्राजीली राष्ट्रपति बोल्सोनारो

ईटीवी भारत को भी सुनाए संस्कृत में देशभक्ति गीत
आयुषी आन्या देवघर के तिवारी चौक की रहने वाली हैं. पंडा समाज की यह बेटी कई ऐसे हिन्दी गाने संस्कृत में पहले भी गा चुकी है. इस बार आयुषी ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा गए देशभक्ति गीत की तैयारी की और इन्हें संस्कृत में गाकर ईटीवी भारत को सुनाया.

देवघर की स्कूली छात्रा आयुषी आन्या से बातचीत.

आयुषी की मानें तो वह भले ही इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन संस्कृत एक सरल भाषा है और संस्कृत ही सभी भाषाओं की जननी है. संस्कृत से जिस प्रकार लोग दूर होते जा रहे हैं, ऐसे में सबसे आसान तरीका गीत-संगीत है, जिससे लोगों को फिर से संस्कृत से जोड़ा जा सकता है. आयुषी अपने गुरु पंकज झा को धन्यवाद देती हैं, जिनसे ये सब सीखा है.

देवघर : गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में तैयारिया जोर-शोर से चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी सहित सभी राज्यों में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन के बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस निमित्त कलाकार भी अपने स्तर पर तैयारियां करते हैं. कुछ ऐसा ही देवघर की 9वीं कक्षा की छात्रा आयुषी आन्या ने भी किया है. आन्या ने संस्कृत में कई देशभक्ति गाने गाए हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा
दरअसल, आयुषी किसी भी गाने को संस्कृत में गा सकती हैं. आयुषी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई देशभक्ति गीत संस्कृत में गाए. उनके गाए गाने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इससे आन्या के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है.

कक्षा 9 की छात्रा आयुषी ने संस्कृत में गाए देशभक्ति गीत.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन पहुंचे ब्राजीली राष्ट्रपति बोल्सोनारो

ईटीवी भारत को भी सुनाए संस्कृत में देशभक्ति गीत
आयुषी आन्या देवघर के तिवारी चौक की रहने वाली हैं. पंडा समाज की यह बेटी कई ऐसे हिन्दी गाने संस्कृत में पहले भी गा चुकी है. इस बार आयुषी ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा गए देशभक्ति गीत की तैयारी की और इन्हें संस्कृत में गाकर ईटीवी भारत को सुनाया.

देवघर की स्कूली छात्रा आयुषी आन्या से बातचीत.

आयुषी की मानें तो वह भले ही इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन संस्कृत एक सरल भाषा है और संस्कृत ही सभी भाषाओं की जननी है. संस्कृत से जिस प्रकार लोग दूर होते जा रहे हैं, ऐसे में सबसे आसान तरीका गीत-संगीत है, जिससे लोगों को फिर से संस्कृत से जोड़ा जा सकता है. आयुषी अपने गुरु पंकज झा को धन्यवाद देती हैं, जिनसे ये सब सीखा है.

Intro:देवघर 9वी की छात्रा आयुषी अन्या ने गणतंत्र दिवस को लेकर गयी संस्कृत में कई देश भक्ति गीत,देखे ईटीवी भारत पर।


Body:एंकर देवघर यू तो देश मे गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारिया जोर शोर से चल रही है। तमाम देश के राज्यो और जिलों में गणतंत्र दिवस को लेकर देश भक्ति के तर्ज पर झंडों तोलन के बाद रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी के साथ साथ झांकी के लिए कलाकार अपने अपने की गई तैयारी से देश भक्ति जगाने की कोशिश करते देखे जाते रहे है। ऐसे में तमाम शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में आपको कई ऐसे देश भक्ति गाने सुनने को मिलेगी चाहे वह लता मंगेशकर की हो या फिर बड़े बड़े बॉलीवुड की कलाकारों की जिसके सुनते ही लोगो के जेहन में देशभक्ति जाग उठती है। ऐसे में आपको ईटीवी भारत पर कई ऐसे देश भक्ति गीत सुनने जा रहे है जो एक छोटी सी बच्ची जो कि 9वी क्लास की छात्रा है जो अभी से ही किसी भी गाने को संस्कृत में गा सकती है। ऐसे में ईटीवी भारत के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर कई देश भक्ति गीत गाए।


Conclusion:बहरहाल,देवघर की एक छोटी सी बच्ची आयुषी आन्या जो 9वी क्लास की छात्रा है जो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कई देश भक्ति गीत गयी है जो कि आज कल शोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। और आयुषी आन्या के प्रति लोगो का प्यार बढ़ते जा रहा है।

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.